scorecardresearch
 

चौटाला पैरोल केसः आप ने एसीबी में LG के खिलाफ शिकायत की

आम आदमी पार्टी ने चौंकाते हुए उपराज्यपाल (LG) नजीब जंग के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) में शिकायत दर्ज कराई है. उन पर पैरोल मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को फायदा पहुंचाने के लिए पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब जंग
सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब जंग

आम आदमी पार्टी ने चौंकाते हुए उपराज्यपाल (LG) नजीब जंग के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) में शिकायत दर्ज कराई है. उन पर पैरोल मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को फायदा पहुंचाने के लिए पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

Advertisement

LG ने किया खारिज
हालांकि उपराज्यपाल कार्यालय इन आरोपों को खारिज कर चुका है. साथ ही दावा किया था कि ये आरोप इसलिए लगाए गए हैं क्योंकि एलजी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं के खिलाफ दर्ज 24 मामले वापस लेने से मना कर दिया था. दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये केस वापस लेने को कहा था. ये मामले विभिन्न अदालतों में लंबित हैं.

एसीबी को लिखा पत्र
आप ने एसीबी प्रमुख को लिखे पत्र में चौटाला को पैरोल से जुड़े मामले में कथित तौर पर एक-दूसरे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया और इस मामले में उपराज्यपाल की भूमिका की जांच करने की मांग की है. पत्र पर आप नेता आाशुतोष, दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय और कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा के हस्ताक्षर हैं.

यह लिखा पत्र में
इस पत्र में कहा गया है कि उपराज्यपाल का पद संवैधानिक है. उन्होंने मई 2015 और अक्टूबर 2015 दोनों बार चौटाला को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया. पैरोल अनुरोध के एक नियमित मामले में उपराज्यपाल का निजी , बल्कि विचित्र हस्तक्षेप एक अभियुक्त को लाभ पहुंचाने का प्रयास है. इसमें कहा गया है कि अभियुक्त को न्यायपालिका ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर सजा सुनाई है.

Advertisement
Advertisement