उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का आज समापन हो गया. देश के अलग-अलग राज्यों में छठ पूजा के लिए नदियों और तालाबों के किनारे बने घाटों पर व्रती महिलाओं, उनके परिवार के सदस्यों ने उदयगामी सूर्य की पूजा की और चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व का पारण किया. घाटों पर सुबह से छठ व्रती और छठी मैया के भक्त भगवान भास्कर के उदय का इंतजार कर रहे थे.
सूर्य के उदय के साथ ही व्रतियों ने घुटने भर पानी में उतरकर उन्हें अर्घ्य समर्पित किया और इसके साथ ही अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन किया. बता दें कि चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ हुई थी. उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने वाली व्रतियों ने नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाया और भगवान भास्कर से अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की.
पटना के बेउर जेल में कैदियों ने मानाया छठ महापर्व
पटना के बेउर जेल में भी छठ का पर्व धूम-धाम से मनाया गया. कैदियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर 4 दिवसीय छठ महापर्व का समापन किया. पुलिसकर्मियों ने कैदी व्रतियों के पाव छुए. बेऊर जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ 4 दिवसीय छठ पूजा को संपन्न करवाया. छठ प्रकृति से जुड़ा पर्व है. इसमें महिलाएं और पुरुष व्रती अपने परिवार के कल्याण व स्वास्थ्य के लिए छठी मैया से प्रार्थना करते हैं. छठ व्रत काफी नियम व निष्ठा से रखा जाता है.
मान्यता है कि छठी मैया की पूजा से नि:संतान को संतान सुख प्राप्त होता है. धन-धान्य की प्राप्ति होती है और जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहता है. दिल्ली-एनसीआर में लाखों महिलाओं और पुरुषों ने सोमवार को छठ समारोह के हिस्से के रूप में उगते सूरज की प्रार्थना की. राजनेताओं ने भी छठ घाटों पर पूजा में भाग लिया. छठ बिहार और पूर्वी यूपी के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पर्व है. दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा रहता है.
दिल्ली के अलग-अलग छठ घाटों पर पहुंचे भाजपा नेता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लक्ष्मीबाई नगर, पूर्वी किदवई नगर और काली बाड़ी में सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा, 'मैं छठी मैया से दिल्लीवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. छठी मैया उनकी दिव्य मनोकामनाएं पूर्ण करें और सभी दिल्लीवासियों को स्वस्थ रखें. छठी मैया का आशीर्वाद सभी पर बना रहे.' दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई भाजपा नेता बदरपुर, मीठापुर, मोलादबंद और जैतपुर सहित कई स्थानों पर छठ पर्व में शामिल हुए.
गंभीर, मनोज तिवारी, हर्षवर्धन ने की छठ मैया की पूजा
सांसद मनोज तिवारी बुराड़ी के सोनिया विहार में छठ पूजा में शामिल हुए. सांसद हर्ष वर्धन को पीतमपुरा, मॉडल टाउन और सांसद गौतम गंभीर को आईटीओ से लेकर सरिता विहार तक अलग-अलग जगहों पर देखा गया. गंभीर ने कहा, 'यह एक बड़ा दिन है, छठी मैया हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें, देश पर अपनी कृपा बनाए रखें.' दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'भाजपा सरकार ने 1994 में पूर्वांचली परंपरा के अनुसार यमुना तट पर छठ घाट बनाने की शुरुआत की थी. यह दुखद है कि इस वर्ष केजरीवाल सरकार ने घाटों पर उचित सुविधाएं प्रदान नहीं की हैं.'