राजधानी दिल्ली की हवा के साथ-साथ पानी भी जहरीला हो गया है. यमुना नदी की तस्वीरें साफ बयान कर रही हैं कि किस तरीके से यमुना नदी के अंदर प्रदूषण का लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है. दिल्ली में इसको लेकर राजनीति भी जोरों पर हो रही है. दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने राष्ट्रपति कोविंद से दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की गुजारिश तक कर डाली. वहीं दूसरी तरफ AAP की तरफ से झाग वाले पानी के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है.
दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आज कालंदी कुंज यमुना घाट पर पहुंचे थे. वहां मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने यमुना की इसी स्थिति को छिपाने के लिए छठ पर्व की मनाने की इजाजत नहीं दी थी. मनोज तिवारी ने कहा कि यमुना की स्थिति को देख दिल्ली सरकार की पोल खुल जाती.
सोनिया विहार में पानी साफ़ है और कालिन्दी कुंज में ज़हरीला तो इसका मतलब साफ़ है कि दिल्ली की aap सरकार दोषी है .. अब मैं सोनिया विहार पहुँच रहा हूँ सच्चाई दिखाने pic.twitter.com/fOpNmToEUd
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 8, 2021
सुप्रीम कोर्ट को इसका स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और इस सरकार (दिल्ली सरकार) को बर्ख़ास्त करना चाहिए। 7 साल बाद दिल्ली सरकार अगर यहां के लोगों को ये तस्वीर देती है तो उनको पद पर रहने का अधिकार नहीं है.
गोपाल राय का आरोप - हरियाणा ने छोड़ा जहरीला पानी
यमुना नदी की स्थिति पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान भी आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा ने यमुना नदी में जहरीला पानी छोड़ा है. गोपाल राय बोले, 'यमुना में नजर आ रहे प्रदूषित झाग की वजह हरियाणा का विषैला पानी है.'
अमित मालवीय बोले - श्रद्धालु जहरीले पानी में पूजा को मजबूर
छठ के दिन श्रद्धालु यमुना के जहरीले हो चुके पानी में पूजा करने को मजबूर हैं. दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग छठ मनाते हैं. दिल्ली सरकार ऐसे रिवाजों के लिए कितनी तैयारी करती है यह दिखता है. दिल्ली की यह हालत हो गई है.
'हम इस नदी को आज भी पवित्र मानते हैं'
आज से छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है. नहाए खाए से इसकी शुरुआत होती है. महिलाएं नहा कर और यमुना नदी का जल लेकर घर में पकवान बनाती हैं. ऐसे में कालिंदी कुंज में भी सुबह के वक्त तमाम महिलाएं घाट पर नजर आईं. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि यमुना नदी को साफ होना चाहिए सरकारों को सोचना चाहिए लेकिन कोई इसके बारे में नहीं सोचता हमारी मजबूरी है और हमारी आस्था है जिसके चलते हम इस नदी को आज भी पवित्र मानते हैं और पूजा अर्चना करते हैं.
क्यों जहरीली होती है यमुना?
दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना नदी में सफेद रंग के झाग चारों ओर दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली की यमुना नदी पूरी तरीके से प्रदूषित हो गई है. यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर काफी बढ़ गया है. माना जाता है कि फैक्ट्रियों, रंगाई उद्योगों, धोबी घाटों और घरों में इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट के कारण अपशिष्ट जल में फॉस्फेट की मात्रा अधिक हो जाती है, जो यमुना में जहरीले झाग के बनने का कारण है. बता दें कि दिल्ली की हवा भी इस वक्त बेहद खराब स्थिति में है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार है.