छठ पूजा को लेकर दिल्ली-एनसीआर में भी इंतजाम कर लिए गए हैं. 10 और 11 नवंबर को हिण्डन नदी के किनारे होने वाली छठ पूजा को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की एडवाजरी जारी की है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी पूरी व्यवस्था कर ली है.
गाजियाबाद पुलिस ने नया रूट मैप जारी किया है, जिसके तहत मेरठ तिराहे से मोहननगर चौराहे की तरफ जाने वाला भारी और व्यवसायिक वाहन मोहननगर न जाकर एनएच 9 के रास्ते अपनी मंजिल तक जा सकेंगे.
मोहननगर चौराहे से मेरठ तिराहे की जाने वाले सभी भारी और कमर्शियल वाहन यूपी गेट के रास्ते घूमकर अपनी मंजिल तक जा सकेंगे. मेरठ रोड से गाजियाबाद मोहननगर आने वाले सभी भारी और कमर्शियल वाहन नई गंगाजल लिंक रोड के रास्ते एनएच 9 की तरफ से अपनी मंजिल तक जाएंगे. हिण्डन पुलिस चौकी और वसुंधरा रेलवे ब्रिज के मध्य सभी ट्रैफिक यातायात का प्रवेश और आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
दिल्ली सरकार और डीडीएमए ने छठपूजा के लिए शहर भर में साइट्स को चिन्हित किया है. उसी के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने बताया - हम लोगों से डीडीएमए दिशानिर्देशों और COVID नियमों के अनुसार पर्व मनाने का अनुरोध करते हैं.
नोएडा में तैयार हुए घाट
इधर, नोएडा प्राधिकरण ने भी छठ के लिए खास इंतजाम किए हैं. इस बार यहां के सेक्टर 25 स्पाइस मॉल के पास छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा काशीराम कॉलोनी और सेक्टर 45 में छठ पर्व के अवसर पर घाट की व्यवस्था की गई है.
वहीं, नोएडा के ही सेक्टर 63 ए में भी घाट बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. साथ ही, सेक्टर 71 में कई सालों से हो रहा आयोजन इस बार सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप के पीछे पार्क में किया जाएगा.
सेक्टर 74, 77,116 व 117 क्रॉसिंग में भी त्योहार के लिए बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए घाट बनवाया जा रहा है. सेक्टर 110, 129 में भी महापर्व से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए घाट का इंतजाम प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है.