दिल्ली में आप आदमी पार्टी की सरकार के 3 साल पूरे होने पर दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के पास जोरदार प्रदर्शन किया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं नें मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ता चंदगीराम अखाडे़ पर एकत्र हुए, जहां सबसे पहले मनोज तिवारी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता के अलावा तीनों महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए मनोज तिवारी के साथ सीएम मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च शुरू किया. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भारी भरकम बल तैनात किया था. जैसे ही कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड पर चढ़कर सीएम आवास की तरफ जाने की कोशिश शुरू की तो कार्यकर्ताओं वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जिससे मनोज तिवारी सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए. इनमें से एक को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि 3 साल की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को 30 साल पीछे धकेल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री और अधिकारी एक-दूसरे के बैंक खातों के माध्यम से लूट का खेल खेल रहे हैं. केजरीवाल सरकार की पहचान सतेन्द्र जैन का भ्रष्टाचार बन गया है और यही वजह है कि केजरीवाल जनता के बीच नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के बीच सरकार की सालगिरह मना रहे हैं.
श्वेत पत्र जारी करेगी बीजेपी
बीजेपी पूरे एक हफ्ते तक केजरीवाल सरकार के खिलाफ मुहिम चलाएगी. बुधवार को किए गए प्रदर्शन के बाद अब बृहस्पतिवार को बीजेपी केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे होने श्वेत पत्र जारी करेगी.