scorecardresearch
 

सीएम केजरीवाल को विपक्ष का मिल रहा साथ, खड़गे और नीतीश कुमार ने कही ये बात

सीबीआई के समन के बाद सीएम केजरीवाल को विपक्षी दलों के नेताओं का समर्थन मिल रहा है. पहले उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फोन किया तो वहीं इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उनके समन को लेकर प्रतिक्रिया दी. सीएम केजरीवाल को 16 अप्रैल को सीबीआई दफ्तर में पेश होना है, जहां उनसे 11 बजे से पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम केजरीवाल, सीएम नीतीश कुमार
मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम केजरीवाल, सीएम नीतीश कुमार

शराब जांच घोटाले में जांच की आंच सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. इस मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को उन्हें समन जारी किया है, जिसके तहत रविवार को उनसे पूछताछ की जाएगी. इसके बाद सीएम केजरीवाल को विपक्षी दलों के नेताओं का समर्थन मिल रहा है. खबर है कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम केजरीवाल को फोन कर उनसे बात की थी, तो वहीं बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी उन्हें समर्थन दिया है. दूसरी ओर सीबीआई के समन से पहले ही सीएम केजरीवाल ने एमके स्टालिन को समर्थन पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा कि देशभर में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. 

Advertisement

खड़गे ने फोन पर की बात

सीएम केजरीवाल को सीबीआई की ओर से समन मिलने के बाद उन्हें कांग्रेस ने साथ का भरोसा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केजरीवाल से फोन पर बात की है. बता दें कि कांग्रेस इन दिनों भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बना रही है, इसके लिए अन्य दलों को साथ लेने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर खड़गे ने बीते दिनों कई बैठकें कीं, जिनमें राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. हालांकि यहां यह भी कहना जरूरी है कि कांग्रेस दिल्ली में 'आप' की आलोचना करती रही है. आबकारी नीति पर सीबीआई की जांच कांग्रेस द्वारा एलजी से की गई शिकायत का ही परिणाम है. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने समन जारी किया है. उन्हें 16 अप्रैल सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने भी कही ये बात

वहीं, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी सीएम केजरीवाल को समन मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास के लिए बहुत काम किया है और उनकी बहुत इज्जत भी है. सीबीआई ने उन्हें बुलाया है तो वह जवाब दे ही देंगे. सब विपक्षी दलों के एकजुट होने की संभावना है और एकजुट होकर अच्छे ढंग से काम होगा और देश के हित में काम होगा.

सीएम केजरीवाल ने एमके स्टालिन को लिखा पत्र

दूसरी, ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 अप्रैल) को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पत्र लिखा. उन्होंने इस पत्र में राज्यपाल आरएन रवि के साथ राज्य सरकार के टकराव को लेकर सीएम एमके स्टालिन को समर्थन देते हुए लिखा है. पत्र में केजरीवाल ने कहा कि यह साबित हो गया है कि 'भारत में लोकतंत्र हर दिन हमले झेल रहा है' सीएम केजरीवाल ने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है, जबकि एक दिन बाद उन्हें सीबीआई के सामने पेश होना है. एमके स्टालिन पहले भी हर मौके पर केजरीवाल की तारीफ करते रहे हैं. 

'रची जा रहीं फर्जी कहानियां'

उधर, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पंजाब की सरकारों को गिराने में हर हथियार फेल हो गया तो अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सरकार गिराने की साजिश रची गई है. भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली सरकार को गिराने के पुराने मकसद को पूरा करने के लिए यह फर्जी कहानियां रची जा रही हैं. प्रधानमंत्री को सीएम केजरीवाल से लड़ाई लड़नी है क्योंकि दिल्ली सरकार उनकी आंख की किरकिरी बन गई है. इस साजिश के पीछे एकमात्र मकसद सरकार को गिराना है.‌ क्योंकि अरविंद केजरीवाल मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है.

Advertisement

पीएम को लगता है सीएम केजरीवाल से डर: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. ऐसी सरकार जो अच्छे स्कूल, अस्पताल, सड़क बनवाती है. लोगों को बिजली पानी फ्री देती है. इसके अलावा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा और बहनों के लिए बस यात्रा फ्री करवाती है. दिल्ली में ऐसी सरकार चल कैसे रही है, इसको ऑपरेशन लोटस चलाकर गिराओ.‌पहले विधायकों को खरीदने की कोशिश की. इसके बाद हमारे दो मंत्रियों को जेल में डाल दिया. तब भी सफलता नहीं मिली तो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची गई है. इस साजिश के पीछे एकमात्र मकसद सरकार को गिराना है. क्योंकि अरविंद केजरीवाल मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है. 

सांसद संजय सिंह ने कहा कि सभी को याद होगा कि 40 40 विधायकों पर फर्जी मुकदमे किए गए. शुंगलू कमेटी की जांच कराई गई. पहले भी सीएम अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई का छापा मारा गया. यह छापे मारते मारते परेशान हो गए तो कहा कि अब सिर्फ एक ही रास्ता बचा है कि अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दो. शराब घोटाला नाम की कोई चीज ही नहीं है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement