दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली की सुबह एक ट्वीट कर कहा कि एशिया में 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली का नाम नहीं है. इसके साथ केजरीवाल ने 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट साझा की. इसके बाद केजरीवाल ने एक बार फिर ट्वीट कर दिल्लीवासियों को प्रदूषण से जंग की याद दिलाई.
केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, "मेरे आज के ट्वीट के बाद कुछ लोग मुझसे पूछेंगे कि क्या हम प्रदूषण के खिलाफ जंग जीत गए हैं? क्या मैं संतुष्ट हूं? नहीं, बिल्कुल नहीं. ये उत्साहजनक है कि हम दुनिया के सबसे प्रदूषणकारी शहर नहीं रहे. ये हमें प्रोत्साहित करता है कि हम सही रास्ते पर हैं. हालांकि, हम दुनिया के सबसे स्वच्छ शहर बनना चाहते हैं. यही हमारा लक्ष्य है."
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह कहा था कि एशिया में 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आठ भारत से हैं और दिल्ली इस लिस्ट में शामिल नहीं है. रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले दिल्ली को दुनिया के ‘सबसे प्रदूषित शहरों’ में से एक माना जाता था लेकिन अब नहीं. उन्होंने आगे कहा कि अभी हमें लंबा सफर तय करना है.
केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के लोग कड़ी मेहनत करते हैं. आज, हमने काफी सुधार किया है लेकिन अब भी लंबा सफर तय करना है. हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे ताकि हमें दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में जगह मिल सकें.’ उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली को दुनिया में सबसे अच्छा शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’