scorecardresearch
 

ताजपुर पहाड़ी को MCD ने किया नजरअंदाज, फैल रहा चिकनगुनिया

ताजपुर पहाड़ी के रिहायशी इलाकों के हर घर में 4 से 5 सदस्य चिकनगुनिया और डेंगू जैसे लक्षणों के साथ बीमार पड़े हुए हैं.

Advertisement
X
ताजपुर पहाड़ी के रिहायशी इलाकों में काफी लोग बीमार हैं
ताजपुर पहाड़ी के रिहायशी इलाकों में काफी लोग बीमार हैं

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में डेंगू और चिकनगुनिया कहर बरपा रहा है. ताजपुर पहाड़ी के रिहायशी इलाकों पर शायद ही किसी की नजर जाती होगी. लेकिन यहां के हर घर में 4 से 5 सदस्य चिकनगुनिया और डेंगू जैसे लक्षणों के साथ बीमार पड़े हुए हैं. इनमें खासकर बच्चे शामिल हैं.

बदरपुर, जैतपुर और मोलेरबंद जैसे बड़े रिहायशी इलाकों के बीच ताजपुर पहाड़ी नीचे की तरफ ढलानों और खानों में बसी है. 7 साल की सुधा और 9 साल की प्रिया पिछले सात दिनों से बिस्तर पर पड़ी हैं.

इलाके में बड़ी-बड़ी खाइयां हैं जिनमे बरसात का पानी भरा हुआ हैं और मच्छरों की बेतहाशा ब्रीडिंग हो रही है. इस इलाके को MCD ने नजरअंदाज कर रखा है. नतीजतन इस इलाके में बीमारियां एक घर से दूसरे घर में तेजी से फैल रही है.

Advertisement

तेजी से हो रहा है संक्रमण
मीना अपने 6 महीने के बच्चे को 6 दिन बाद अस्पताल से घर लेकर लौटी है. ऐसा ही हाल दूसरे परिवारों का भी है. इस इलाके से जुड़े दूसरे बड़े इलाकों जैसे जैतपुर, बदरपुर और मोलरबंद में भी बीमारिया तेजी से संक्रमित हो सकती हैं. बड़ा सवाल है कि आखिर इस सीजन में एक बार भी MCD की नजर इस इलाके पर क्यों नहीं पड़ी? लोग परेशान हैं कि उनकी सुध लेने वाला कोई नही हैं.

Advertisement
Advertisement