भारत चीन सीमा पर तनातनी और उसके बाद तमाम शहरों में चाइनीज प्रोडक्ट के बहिष्कार की खबरों के बावजूद बड़े बाजारों में चाइनीज प्रोडक्ट का ही बोलबाला है. यदि आप दिल्ली के किसी भी होलसेल बाजार में चले जाएं तो किसी भी तरह का सामान उठाने पर कहीं ना कहीं चाइनीज पुर्जा जरूर लगा होगा.
घर में इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर किचन के गैस चूल्हे तक और बच्चों के खेलने वाले खिलौनों से लेकर त्योहारों में इस्तेमाल होने वाले हर सामानों पर चाइनीज प्रोडक्ट्स बढ़त बनाए हुए हैं.
घरेलू हाउस ओल्ड सामान का होलसेल कारोबार करने वाले सौरभ का कहना है कि वह नहीं चाहते हैं कि चाइनीज प्रोडक्ट वाली चीजें बेचें लेकिन मजबूरी है. हर चीज में चाइनीज प्रोडक्ट आता है. इंडिया में कई ऐसे प्रोडक्ट नहीं बनते जिन्हें चीन ही बनाता है. जिनका इंडिया में जबरदस्त इस्तेमाल है इसलिए भी इसे बेचना उनकी मजबूरी है.
सौरभ बताते हैं कि किचन में इस्तेमाल होने वाले गैस चूल्हे और चिमनी जैसे सामान चाइना बनाता है. इंडिया में इसकी लागत बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि ज्यादातर सामान चीन से इंपोर्ट किया जाता है.