दिल्ली में हाल में हुई बारिश के कारण चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के काम में बाधा आई है. बारिश से मरम्मत के काम में कुछ दिनों की देरी हुई है. लेकिन इसका काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. 1 अप्रैल से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर यातायात के लिए खुलने की संभावना है.
लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को 1 अप्रैल तक इसे खोलने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को फ्लाईओवर का दौरा करने के बाद आतिशी ने मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए इसके एक लेन खुली रखने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि पिछले कुछ दिनों में बहुत ज्यादा बारिश के कारण रखरखाव का काम निर्धारित समय से 2 दिन पीछे चल रहा है.
'काम में लाएं तेजी'
दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को फ्लाईओवर के पहले हिस्से के रखरखाव के काम में तेजी लाने और इसे 1 अप्रैल तक यातायात के लिए खोलने की तैयारी करने का निर्देश दिया.
आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के रखरखाव के काम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
'50 दिन के बजाये 30 दिनों में मेंटेनेंस का काम हो पूरा'
गौरतलब है कि पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को दोगुनी गति से काम करने और 50 दिन के बजाये 30 दिनों में मेंटेनेंस का काम पूरा करने निर्देश दिया था. लोक निर्माण विभाग मंत्री खुद फ्लाईओवर के काम की समीक्षा करेंगे. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए. इससे काम की गति तेज होगी.
मालूम हो कि पीडब्ल्यूडी नियमित रूप से दिल्ली भर में फ्लाईओवर के रखरखाव का काम करता है. उसी के मद्देनजर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है और इसके लिए फ्लाईओवर के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है. इससे फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम बढ़ गया है.