राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में नांगलोई (Nangloi) मेट्रो स्टेशन पर एक CISF कॉन्स्टेबल ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. कथित तौर पर उसने अपनी सर्विस राइफ से खुद को गोली मारी. एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है. मृतक जवान शहरे किशोर (Shahre Kishore) का शव एक्स-रे बैगेज स्कैनर के पास से बरामद किया गया.
जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल साल 2014 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में शामिल हुआ था.अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ यूनिट में तैनात जवान ने अपने सर्विस हथियार का इस्तेमाल कर खुद को मार डाला. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, कि किसी जवान ने खुद गोली मारकर खुदकुशी कर ली हो. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.
झारखंड में तैनाज जवान ने की थी खुदकुशी
पिछले महीने झारखंड के चतरा जिले में एक 32 वर्षीय सीआरपीएफ जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर वशिष्ठ नगर इलाके में 190 बटालियन के सीआरपीएफ पिकेट पर हुई.