केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi international airport) पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों के साथ ठगी की है. जब उससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने ठगी करने वाले रैकेट (Fraud racket) में शामिल होने की बात कबूल कर ली.
एजेंसी के अनुसार, पवन बी नाम के व्यक्ति को 5 जुलाई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के टर्मिनल-3 पर पकड़ा गया. उस समय पवन कहीं जाने की तैयारी में था. उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई थीं. पवन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ लोगों को नौकरी दिलाने का वादा किया था.
यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर 2 पुलिसवालों ने 102 लोगों से वसूले 26 लाख, CM हेल्पलाइन पर की कंपलेन, पुलिस ने पकड़ा
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 3 पर पकड़े जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने जब पवन से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पवन ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. उसने कुछ लोगों से नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया था.
फिलहाल आरोपी पवन को आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसने उम्मीदवारों से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराए थे. जब जांच की गई तो पता चला कि 25,000 रुपये का ट्रांजेक्शन भी हुआ था.