scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो में जल्द ही तैनात होगा महिला कमांडो दस्ता

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक अच्छी खबर है. जल्द एक ऐसा विशेष महिला कमांडो दस्ता बनाया जा रहा है जो कि दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक अच्छी खबर है. जल्द एक ऐसा विशेष महिला कमांडो दस्ता बनाया जा रहा है जो कि दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा.

Advertisement

सीआईएसएफ अपने स्थापना दिवस और महिला दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा को सबसे अहम बताते हुए ये फैसला लिया है. सीआईएसएफ के महानिदेशक अरविंद रंजन ने ये जानकारी दी कि इस महिला कमांडो दस्ते की सबसे खास बात ये है कि इसमें शामिल एक महिला कमांडो बिना हथियार के ही करीब दस लोगों से निपटने में सक्षम होगी. इस दस्ते में शामिल महिलाओं को विशेष कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दस्ते की कमांडो सिविल ड्रेस में मेट्रो स्टेशन पर तैनात रहेंगी. फिलहाल सीआईएसएफ में करीब 6000 महिला सुरक्षा कर्मी हैं.

मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ कई कवायदें कर रही है. पिछले साल सीआईएसएफ ने 15 हजार से ज्यादा मनचलों को पकड़ा था. साथ ही साथ हेल्प-लाईन नम्बर 011- 22158888 भी शुरू किया था जिसमें करीब बारह हजार कॉल आए थे.

Advertisement

मेट्रो में आए दिन हो रही जेबतरासी की वारदातों से निपटने के लिए भी सीआईएसएफ ने कमर कस ली है. इन वारदातों को रोकने के लिए अब तक 111 अभियान चलाए गए है जिसके तहत 466 जेबकतरों को पकड़ा गया है. लेकिन सीआईएसएफ के लिए सबसे बड़ी चुनौती महिला गैंग को रोकने की है. सीआईएसएफ महानिदेशक ने खुद माना है कि मेट्रो के अंदर इस गैंग की सक्रियता काफी बढ़ गई है. ये गैंग मेट्रो के अंदर जेबतरासी की वारदातों को बड़ी सफाई से अंजाम देता है. हालांकी इसे रोकने के लिए सीआईएसएफ ने अपनी कावायद तेज कर दी है.

मेट्रो स्टेशनों पर सुसाइड की वरादातों को रोकने के लिए सीआईएसएफ एक खास ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रही है. इस दस्ते को ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी कि वो ऐसे लोगों की पहचान कर सके जो मेट्रो स्टेशनों पर सुसाइड करने के मकसद से पहुंचते है. ऐसे लोगों को पहचान कर ये दस्ता उनकी काउंसलिंग कराएगा. हालांकि पिछले साल सीआईएसएफ ने छह लोगों को सुसाइड करने से भी बचाया है.

सीआईएसएफ ने मेट्रो में सुरक्षा जांच के दौरान पिछले साल पांच हथियार और 93 कारतूस बरामद किया है. पिछले साल सीआईएसएफ ने आठ करोड़ रुपए भी बरामद किए. साथ ही मेट्रो की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए 4 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. साथ ही साल 2014 में सीआईएसएफ 7 हजार सुरक्षा कर्मियों की भर्ती भी करेगा.

Advertisement

सीआईएसएफ आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी पूरी तरह से चौकस है. चुनावों के मद्देनजर पूरे देश में सीआईएसएफ की 165 कंपनियां तैनात रहेंगी. वहीं दिल्ली मेट्रो जल्द ही इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम से भी लैस होगी जिसके तहत मेट्रो में किसी भी आपातस्थिती का पहले ही अर्लट मिल सकेगा.

Advertisement
Advertisement