देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोग अपना विरोध जता रहे हैं. रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में नागरिकता कानून पर कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन बुलाया है. जंतर-मंतर, कनॉट प्लेस जैसे कई इलाकों में रविवार को विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में डॉन बॉस्को स्कूल, अलकनंदा के सामने एकता मार्च निकालने की तैयारी है. जंतर मंतर पर 12 बजे शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया गया है. इसे 'नॉर्थ ईस्ट इंडिया यूनाइट्स फॉर जस्टिस एंड पीस' ने आयोजित किया है. हजरत निजामुद्दीन बस्ती के मुसाफिर खाना पार्क में दिन के 12.30 बजे आम सभा होगी और बाद में मौन प्रदर्शन भी होगा. दिन के 2 बजे कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में सामूहिक तौर पर लोग राष्ट्र गान गाएंगे और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. शाम 3 बजे जंतर मंतर पर लेखकों और आम लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है जिसे 'डिवाइड एंड रूल नॉट अगेन' का नाम दिया गया है.
इससे पहले शनिवार को जामिया विश्वविद्यालय में संविधान की प्रस्तावना के नीचे बैठकर छात्राओं ने नागरिकता संशोधन कानून पर अपना विरोध दर्ज कराया. संविधान की प्रस्तावना की एक झलक यहां आने वाले सभी प्रदर्शनकारियों व अन्य लोगों के लिए मौजूद रही. संविधान की प्रस्तावना वाला एक मेगा बैनर जामिया विश्वविद्यालय के बाहर सड़क के बीचों बीच टांग दिया गया. संविधान की प्रस्तावना वाले इस बैनर में धर्मनिरपेक्षता, न्याय, समानता, एकता व भारतवर्ष की अखंडता को गहरे व बड़े अक्षरों में लिखा गया. जामिया विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर संविधान की प्रस्तावना वाला यह मेगा बैनर जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी की ओर से लगाया गया था.(एजेंसी से इनपुट)