नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी इस एक्ट को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. दिल्ली में लोग सड़कों पर उतरकर एक्ट पर अपना विरोध जता रहे हैं.
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की है.
ऐसे में एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो के पटेल चौक और जनपथ मेट्रो स्टेशन पर पुलिस की सलाह के बाद एंट्री और एक्जिट को बंद कर दिया गया. साथ ही संसद मार्ग से टॉलस्टॉय मार्ग के बीच के ट्रैफिक को भी रोक दिया गया है.
हालांकि, अब दोनों मेट्रो स्टेशन के गेट खोल दिए गए हैं.
#UPDATE DMRC: Entry & exit gates at all stations have been opened. Normal services have resumed in all stations. https://t.co/S1WJS1qF4H
— ANI (@ANI) December 13, 2019
इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध जताया है. उन्होंने कहा, 'मैं जामिया मिलिया इस्लामिया के उत्साही छात्रों पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जो भारतीय संविधान, भारत के विचार की रक्षा करने और नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के विरोध में संसद की ओर मार्च करने के लिए इकट्ठा हुए थे.'
I strongly condemn the assault on spirited Jamia Millia Islamia students who were assembled to march towards Parliament to protect Indian constitution, the idea of India and to protest against the #CitizenshipAmmendmentBill2019. #CABProtests
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 13, 2019
जानकारी के मुताबिक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी से लेकर संसद तक मार्च का आह्वान किया था, लेकिन इससे पहले कि छात्र आगे बढ़ते, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई छात्र घायल हुए हैं.