scorecardresearch
 

दिल्ली: कोर्ट के आदेश पर देर रात छोड़े गए हिरासत में लिए गए 40 प्रदर्शनकारी

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर राजधानी के दिल्ली गेट से हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे. इस धरना में हिरासत में लिए गए लोगों के परिजन भी शामिल रहे.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर धरने पर लोग (फोटो-कुलदीप कुमार)
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर धरने पर लोग (फोटो-कुलदीप कुमार)

Advertisement

  • पुलिस मुख्यालय के बाहर रिहाई की मांग को लेकर धरना
  • कई स्थानीय लोग भी इस धरना प्रदर्शन में हुए शामिल

दिल्ली गेट से हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को कोर्ट के आदेश के बाद छोड़ दिया गया है. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद 40 प्रदर्शनकारियों को दरियागंज पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया है. कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों का इलाज कराए और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है हिरासत में लिए गए नाबालिग प्रदर्शनकारियों का मामला जुवेनाइल जस्टिस लॉ के तहत निपटाया जाए.

इसी के साथ दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर लोगों ने अपना धरना भी खत्म कर दिया है. प्रदर्शनकारी दिल्ली गेट में हुए प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने की मांग कर रहे थे.

Advertisement

दिल्ली गेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन और दिल्ली वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान दरियागंज पुलिस स्टेशन पहुंचे. इमरान हुसैन ने कहा कि जिन 40 लोगों को हिरासत में लिया गया उनमें से ज्यादातर को रिहा किया जा रहा है. जामा मस्जिद, सीलमपुर, ओखला में शांतिपूर्वक प्रदर्शन हुए, लेकिन कोई असामाजिक तत्व शैतानी करता है तो दुख की बात है.

वहीं अमानतुल्लाह खान ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में आकर जो गड़बड़ करते हैं वो आरएसएस या बीजेपी के लोग हैं. वे माहौल को खराब करना चाहते हैं. इस प्रदर्शन को बीजेपी सांप्रदायिक रंग देना चाहती है और इस मुद्दे को मुसलमान से जोड़ना चाहती है जबकि ये मुद्दा पूरे हिंदुस्तान का है.

धरने पर बैठे थे लोग

प्रदर्शनकारियों को रिहा करने के लिए लोग दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे. इसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा हिरासत में लिए गए लोगों के परिजन भी शामिल हुए. 

इनके अलावा कुछ स्थानीय लोग भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल रहे. इनकी मांग थी कि दरियागंज इलाके में स्थित दिल्ली गेट से हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाए.

Advertisement

delhi_122119121828.pngरिहाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग (फोटो-कुलदीप कुमार)

LIVE: UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पूरे प्रदेश में शांति बहाली की अपील की

बता दें कि शुक्रवार शाम दिल्ली गेट के पास प्रदर्शनकारियों की भीड़ उग्र हो गई. उन्होंने वाहनों में आग लगा दी. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया. हालांकि हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

शाम को उग्र हुई भीड़

इससे पहले शुक्रवार को दिन में नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में दिल्ली गेट पर प्रदर्शन उग्र हो गया. देर शाम प्रदर्शनकारियों ने दरियागंज इलाके में खड़ी कार को आग लगा दी थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.

दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को भारी भीड़ एकत्रित हो गई. लोग जंतर मंतर तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. लोग जामा मस्जिद के सामने ही जमे रहे.

हालांकि प्रदर्शनकारियों की भीड़ शाम में उग्र हो गई और लोग उपद्रव पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने एक वाहन को आग लगा दी. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया.

Advertisement
Advertisement