यदि आप बाजार जाने का प्लान बना रहे हैं और साथ ही ये भी सोच रहे हैं कि बाजार जाने से आपका ओलंपिक का खेल मिस हो जाएगा तो घबराइये मत, क्योंकि दिल्ली के बाजारों में भी इसका विशेष इंतजाम किया गया है.
एलईडी स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा
रियो ओलंपिक की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. इसको लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. 5 अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाले मैच के लिए दिल्ली के प्रमुख बाजारों
में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच दिखाया जाएगा. दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने 8 प्रमुख बाजारों में एलईडी स्क्रीन लगाई है.
मैच का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा
जबकि एनडीएमसी ने सेंट्रल पार्क समेत तीन जगहों पर मैच देखने की व्यवस्था की है. कुल 11 जगहों पर मैच का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है. उत्तरी नगर निगम
के पीआरओ वाईएस मान ने कहा कि निगम ने दिल्ली के गफ्फार मार्किट, चांदनी चौक, जामा मस्जिद और दिल्ली विश्वविद्यालय में स्क्रीन लगाई हैं.
जबकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, सलेक्ट सिटी वॉक साकेत, हौजखास गांव बाजार, द्वारका सेक्टर 23, जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर पर एलईडी स्क्रीन लगाए हैं. निगम का कहना है कि इसका मकसद युवाओ में खेलो के प्रति रुझान को बढ़ाना है.