scorecardresearch
 

केजरीवाल के घर का बीजेपी पार्षदों और मेयरों ने किया घेराव, फंड जारी करने की मांग

सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह और फंड से जुड़े दूसरे मुद्दों पर बीजेपी पार्षदों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया. इस प्रदर्शन में एमसीडी कर्मचारियों के साथ ही तीनों एमसीडी के मेयर भी हुए शामिल. मेयरों ने दिल्ली सरकार पर कॉर्पोरेशन का पैसा नहीं देने का आरोप लगाया और 1322 करोड़ रुपये का फंड तुरंत जारी करने की मांग की.

Advertisement
X
सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह और फंड से जुड़े दूसरे मुद्दों पर बीजेपी पार्षदों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया. इस प्रदर्शन में एमसीडी कर्मचारियों के साथ ही तीनों एमसीडी के मेयर भी हुए शामिल. मेयरों ने दिल्ली सरकार पर कॉर्पोरेशन का पैसा नहीं देने का आरोप लगाया और 1322 करोड़ रुपये का फंड तुरंत जारी करने की मांग की.

Advertisement

प्रदर्शन में शामिल हुए उत्तरी दिल्ली के मेयर रवींद्र गुप्ता, हर्ष मल्होत्रा (पूर्वी दिल्ली) और सुभाष आर्या (दक्षि‍ण) ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की, वहीं कई प्रर्शनकारी जमीन पर लेट गए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार की ओर से अखबारों में दिए जा रहे विज्ञापनों का भी मुद्दा उठाया.

दिल्ली एमसीडी के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार हमें वेतन और पेंशन नहीं दे रही, वहीं अखबारों में करोड़ों रुपये के झूठ के विज्ञापनों पर पैसा खर्च किया जा रहा है. बाद में पुलिस ने सभी सीएम आवास के बाहर से हटाया.

गौरतलब है कि बीते तीन महीनों से वेतन न मिलने से नाराज एमसीडी कर्मचारियों ने ये प्रदर्शन किया है. बीते शुक्रवार से दिल्ली के सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चि‍तकालीन हड़ताल पर भी चले गए हैं.

एमसीडी कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा निगम की स्वयत्ता के मामले में की जा रही असंवैधानिक दखलअंदाजी के खिलाफ वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. नॉर्थ एमसीडी के मेयर रविंद्र गुप्ता का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने निगम से जुड़ी वित्तीय समस्या का राजनितकरण कर दिया है.

Advertisement
Advertisement