आंदोलन और सांस्कृतिक छटा के लिए मशहूर दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार को गजब की 'सियासी लीला' देखने को मिली. यहां दिल्ली के तीनों एमसीडी का एक विशेष सत्र चल रहा था, जहां देखते-देखते जमकर हंगामा हो हुआ. हालात ऐसे बन पड़े कि बीजेपी और आम आदमी के पार्षद एक-दूसरे से हाथापाई पर उतर आएं. यही नहीं, बीजेपी के निगम पार्षद ने इस दौरान AAP के निगम पार्षद को चांटा भी जड़ दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला दलित की पिटाई का है और बीजेपी जानबूझकर दलितों को निशाना बना रही है. उन्होंने बीजेपी को गुंडों की पार्टी भी बताया.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. दिलचस्प बात यह है कि पूरा बवाल आम आदमी पार्टी की टोपी को लेकर हुआ. यहां 'आप' के निगम पार्षद राकेश कुमार अपनी पार्टी की टोपी पहनकर आ गए थे. सत्र में मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें टोपी हटाने के लिए कहा. इस बीच कुछ ने उनकी टोपी अपने हाथ से भी हटा दी. जिससे हाथापाई हो गई. तभी बीजेपी के पार्षद नीरज गुप्ता ने राकेश कुमार के सिर पर चांटा मार दिया.
Watch: Clash between AAP and BJP councillors at MCD joint session in Delhi.https://t.co/q9ZFIUu2tj
— ANI (@ANI_news) June 9, 2016
'अपशब्द कहे इसलिए हुई मारपीट'
जैसे ही पार्षद को पीटने की तस्वीरें सामने आईं हंगामा और बढ़ गया. मामले पर सफाई पेश करते हुए बीजेपी की ओर से कहा गया है कि 'आप' पार्षद की तरफ से अपशब्द कहे गए, जिसके बाद मारपीट की नौबत आई. बाद में मंच से इस घटना का खंडन किया गया.
बीजेपी गुंडों की पार्टी है: केजरीवाल
इस पूरे मामले की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह शर्मनाक है. बीजेपी गुंडों की पार्टी है. राकेश दलित है. बीजेपी पूरे भारत में दलितों पर व्यवस्थित तरीके से हमला कर रही है.'
'सुधर जाए बीजेपी, नहीं तो...'
'आज तक' से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, 'जब से देश में बीजेपी की सरकार बनी है गुंडागर्दी ज्यादा बढ़ गई है. दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. बीजेपी को चेतावनी देते हैं या तो वह सुधर जाए, नहीं तो सब जातियों के लोग इकट्ठा होकर बीजेपी की ईट से ईट बजा देंगे. हमने राष्ट्रपति से भी मिलने का समय मांगा है.'
'आप' नेता आशुतोष ने भी मामले में बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए निशाना साधा है. उन्होंने एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.
BJP had again shown its anti Dalit attitude by beating up AAP's Dalit councillor Rakesh Kumar in Ramlila ground.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 9, 2016
Police should register case under SC/ST act against BJP councillors who beat up Dalit leader of AAP, Rakesh Kumar.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 9, 2016
पहली बार खुले मैदान में ज्वॉइंट सेशन
गौरतलब है कि पहली बार खुले मैदान में दिल्ली के तीनों निगमों के ज्वॉइंट सेशन का आयोजन किया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सत्र के विरोध में यह सेशन हो रहा था. केजरीवाल ने निगम को लेकर विशेष सत्र बुलाया था. बीजेपी के निगम पार्षद गुरुवार को दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्षदों का यह प्रदर्शन वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए है.