दिल्ली के बेगमपुर में मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी ने प्रोग्राम आयोजित किया था. इसमें मंच पर ही रिठाला के पूर्व विधायक कुलवंत राणा और सांसद डॉ. उदित राज आपस में उलझ गए. उस समय केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भाषण दे रहे थे. उसी समय उदित राज और कुलवंत राणा के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. दोनों एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और एक दूसरे को देख लेने की धमकियां दे रहे थे.
मौके पर मौजूद बालियान ने राणा और राज को शांत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई भी चुप होने का नाम नहीं ले रहा था. केंद्रीय मंत्री देखते रहे और करीब 15-20 मिनट तक यह हंगामा चलता रहा. काफी समझाने के बाद दोनों शांत हुए. कार्यक्रम को भी जल्दी खत्म कर दिया गया.