scorecardresearch
 

दिल्ली: दो गुटों में झड़प, पुलिस वैन समेत एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़

पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि झगडे की वजह क्या थी? फिलहाल घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

Advertisement
X
जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में एक ही समुदाय के दो गुटों में हुई झड़प ने उग्र रूप ले लिया और जमकर ईंट-पत्थर चले. जिसमें पुलिस की कई गाड़ियों समेत एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. फिलहाल काटजू थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

मामला बाहरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 का है. किसी बात पर दो गुटों में झड़प हुई और देखते ही देखते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. इस बीच पुलिस की कई गाड़ियों समेत सड़क के किनारे खड़ी करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई लोग घायल हो गए.

पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि झगडे की वजह क्या थी? फिलहाल घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

Advertisement
Advertisement