scorecardresearch
 

छेड़छाड़ से परेशान 10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

खजूरी खास इलाके में छेड़खानी से परेशान होकर 10 वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. सोनी नाम की छात्रा के परिजन के मुताबिक वसीम नाम का युवक  छात्रा को स्कूल आते-जाते रोजाना परेशान किया करता था. कभी छेड़छाड़ तो कभी अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करता था.

Advertisement
X

खजूरी खास इलाके में छेड़खानी से परेशान होकर 10 वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. सोनी नाम की छात्रा के परिजन के मुताबिक वसीम नाम का युवक छात्रा को स्कूल आते-जाते रोजाना परेशान किया करता था. कभी छेड़छाड़ तो कभी अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करता था.

Advertisement

छात्रा ने यह बात अपने परिजन को बताई. पुलिस में शिकायत करने पर मामला रफा-दफा कर दिया गया. उसके बाद भी लगातार वसीम सोनी को परेशान करता रहा. बाद में परेशान हो कर सोनी ने स्कूल जाना छोड़ा और अपने घर पर ही पढ़ने लगी. मगर वसीम लगतार उसके भाइयों को मारने की धमकी देता रहा.

यही नहीं, वसीम ने एक बार उसके भाई को अपने साथियों से जमकर पिटवाया, जिसको देख कर सोनी बहुत डर गई थी. मंगलवार को भी वो सोनी के घर पर आया और धमकी देने लगा. परेशान हो कर सोनी ने आत्म हत्या कर ली. फिलहाल अब पुलिस ने सोनी के परिवार वालो के बयान पर वसीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी भी फरार है.

Advertisement
Advertisement