पिछले हफ्ते लॉन्च हुए ‘स्वच्छ दिल्ली’ ऐप पर अब तक 13 हजार से ज्यादा सफाई संबधी शिकायतें आई हैं. इसमें से सबसे ज्यादा शिकायतें दक्षिण दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र से आई हैं.
एसडीएमसी से सबसे ज्यादा शिकायतें
एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘स्वच्छ दिल्ली अभियान ’ के मौके पर कहा कि 16 नवंबर को ऐप लॉन्च होने के बाद केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में 13,400 शिकायतें मिली हैं, जिन्हें संबंधित एजेंसियों को भेज दिया गया. सबसे ज्यादा 4,400 शिकायतें एसडीएमसी से हैं. इसके बाद उत्तर दिल्ली नगर निगम से 3,200 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम से 2,600 शिकायतें आई हैं.
कुछ लोगों ने भेजी सेल्फी
अधिकारी ने बताया कि इनके बाद पीडब्ल्यूडी (1,700), नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (130) और दिल्ली छावनी बोर्ड (43) का नंबर आता है. उन्होंने कहा कि संयोग से जो शिकायतें मिलीं, उसमें से कुछ बेकार की थी जैसे की लोगों ने सेल्फी भेजी थी. इनकी संख्या तकरीबन 1500 है.
इनपुट- भाषा