देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह बादल छाए रहे और बारिश के आसार भी दिखाई दिये. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाए रहने और शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, सोमवार सुबह बादल छाए रहे और दिन में ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. कई इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ फुहारें पड़ेंगी.
दिल्ली में रविवार से अब तक 11.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. सुबह 8.30 बजे वातावरण में 74 फीसदी आद्रता थी. आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.3 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
- इनपुट IANS