राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है. बुधवार को हालांकि तेज धूप के बीच बादलों की अटखेलियां चलती रहीं. देश के मध्य क्षेत्र में सक्रिय मानसून अपना प्रभाव बरकरार रखने को आमादा है.
आपदा प्रभावित उत्तराखंड में बुधवार सुबह बारिश एवं घने कोहरे की वजह से कुछ इलाकों में बचाव कार्य बाधित रहा. उत्तर भारत के लगभग सभी हिस्सों में बुधवार सुबह बादल छाए रहे तथा मध्य भारत में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में सुबह की शुरुआत सुहानी रही जबकि बिहार में बादल छाए रहने के बावजूद उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली है.
दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा, 'आसमान बादलों से घिरा रहेगा और कुछ इलाकों में बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.'