scorecardresearch
 

कृषि कानून के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, केजरीवाल बोले- कंपनियों को देना चाहते हैं खेती

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब के किसान दिल्ली आए हुए हैं, सभी किसानों का दिल्ली में स्वागत है. आज सब दुखी होकर दिल्ली प्रदर्शन करने आये हैं. इस समय खेतों में धान की कटाई होती है, बुआई होती है. लेकिन किसान को खेत छोड़कर दिल्ली आना पड़ रहा है. इस कानून से किसानों से खेती छीनकर कंपनियों को देना चाहते हैं.

Advertisement
X
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पहुंचे किसान, जंतर मंतर पर प्रदर्शन
  • प्रदर्शन में शामिल हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल
  • किसानों के विरोध के प्रति समर्थन जाहिर किया

नए कृषि कानूनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली और पंजाब के नेता आज जंतर मंतर पर जुटे. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जंतर मंतर पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब के किसान दिल्ली आए हुए हैं, सभी किसानों का दिल्ली में स्वागत है. आज सब दुखी होकर दिल्ली प्रदर्शन करने आये हैं. इस समय खेतों में धान की कटाई होती है, बुआई होती है. लेकिन किसान को खेत छोड़कर दिल्ली आना पड़ रहा है. इस कानून से किसानों से खेती छीन कर कंपनियों को देना चाहते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले अनाज बाहर से आयात करना पड़ता था. तब पंजाब के किसानों ने मेहनत करके देश के अंदर हरित क्रांति को जन्म दिया था. पंजाब के किसानों ने देश को अनाज के लिए आत्मनिर्भर बनाया था. बीजेपी ने चुनाव से पहले स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

किसानों से बिना सलाह कृषि कानून लाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान से पूछा ही नहीं और किसान को मरने को छोड़ दिया. किसान की पीठ पर छुरा घोंप दिया है. कुछ पार्टियां बंद कमरे में कुछ और राजनीति कर रही हैं लेकिन जनता के बीच कुछ अलग नज़र आती हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि जब बीजेपी की सरकार ने कृषि बिल के लिए कमेटी बनाई थी, पंजाब की राजनीति का एक नेता उस कमेटी में मौजूद था, अब वो नेता ट्रैक्टर रैली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब धरना और ट्रैक्टर रैली किसके खिलाफ कर रहे हो? आम आदमी पार्टी तीनों कानून का विरोध करती है. हमारी मांग है कि तीनों कानून वापस लिए जाएं. अरविंद केजरीवाल ने मांग की कि MSP पर नया कानून लाया जाए. उन्होंने कहा कि 100% MSP पर फसल उठे और लागत से डेढ़ गुना दाम किसान को मिले. 

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये बिल राज्यसभा में गिर जाता लेकिन अल्पमत में रहने के बावजूद लोकतंत्र का गला घोंटकर बिल पास किया गया. इसलिए काला कानून वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर किसान को MSP नहीं मिला तो वो कोर्ट जाएगा, फिर जज साहब पूछेंगे कि बिल में कहां MSP लिखा है.

संजय सिंह ने कहा कि नए कानून में असीमित भंडारण की छूट दी गई है. इससे अनाज की कमी होगी और बड़े व्यापारी महंगा अनाज बेचेंगे. जबसे मोदी सरकार आई है सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. नोटबंदी ने देश को बर्बाद कर दिया था, अब देश का किसान पूछ रहा है कि किस चौराहे पर मिलोगे?

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि GST से महंगाई बढ़ गई है. राज्यों को उनका शेयर नहीं मिला. लॉकडाउन के दौरान मजदूर मर गए, मोदी सरकार ने हिंदुस्तान की हालत ऐसी कर दी है. जब तक काला कृषि कानून वापस नहीं होगा, लड़ाई जारी रहेगी.


 

Advertisement
Advertisement