scorecardresearch
 

तिहाड़ में तीन बार अलग-अलग आया सीएम केजरीवाल का वजन, AAP नेता संजय सिंह ने उठाए सवाल

AAP नेता संजय सिंह ने X पर पोस्ट में लिखा कि, 'जेल में तीन बार अलग-अलग मशीनों सीएम केजरीवाल का वजन मापा गया. एक मशीन से 61 Kg दूसरे से 64 kg तीसरे से 66.5 Kg आया, जबकि जेल जाने से पहले घर पर जब वजन लिया गया था तो उनका वजन 63 kg था.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ में किया सरेंडर
सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ में किया सरेंडर

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 जून को जमानत अवधि पूरी होने के बाद रविवार को तिहाड़ में सरेंडर कर दिया. दिल्ली सीएम के सरेंडर करते ही अब उनके शारीरिक वजन पर सियासत शुरू हो गई है. सामने आया है कि सीएम केजरीवाल ने जब तिहाड़ में सरेंडर किया तब उनका जेल में मेडिकल चेक अप हुआ था. इस दौरान उनका वजन 63.5 KG था. वहीं केजरीवाल का शुगर लेवल 120 था. अब आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ में तीन बार सीएम केजरीवाल का वजन किया गया तो तीनों बार अलग-अलग रिजल्ट आए. 

Advertisement

AAP नेता संजय सिंह ने X पर पोस्ट में लिखा कि, 'जेल में तीन बार अलग-अलग मशीनों सीएम केजरीवाल का वजन मापा गया. एक मशीन से 61 Kg दूसरे से 64 kg तीसरे से 66.5 Kg आया, जबकि जेल जाने से पहले घर पर जब वजन लिया गया था तो उनका वजन 63 kg था. ये क्या मजाक है LG साहेब? मशीन तो ठीक करा दो. आज 44 डिग्री तापमान रहा भीषण गर्मी में जेल की एक छोटी सी कोठरी में अरविंद केजरीवाल को रखा गया है. गर्मी से राहत के लिए कूलर का भी इंतज़ाम नही है, जबकि कुख्यात अपराधी को भी कूलर मिला है.'

संजय सिंह का आरोप, कोठरी में कूलर भी नही
AAP नेता संजय सिंह ने X पोस्ट में आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल की कोठरी में गर्मी से राहत के कोई इंतजाम नहीं है. उन्हें कूलर भी नहीं दिया गया है, जबकि कुख्यात अपराधी को भी कूलर मिला है. 

Advertisement

AAP मंत्री आतिशी ने भी उठाए सवाल
वहीं जेल में कूलर न होने के मुद्दे को लेकर AAP मंत्री आतिशी ने भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, 'जेल में हार्ड क्रिमिनल्स के लिए भी कूलर की व्यवस्था की जाती है, लेकिन सीएम केजरीवाल को इस तपती गर्मी में कूलर नहीं दिया गया. मैं बीजेपी और LG से यह पूछना चाहती हूं कि शुगर के मरीज को जिनका वजन पिछले कुछ दिनों में लगातार गिर रहा है. आप पहले उनकी अंतरिम जमानत का विरोध करते हो, जब वह एक लॉ एबिडिंग सिटिजन की तरह सरेंडर करते हैं तो एक तपती हुई कोठरी में रखते हो. जहां कूलर भी नहीं रखते हो.' उन्होंने बीजेपी पर क्रूरता के आरोप लगाए.

हर बार आया अलग-अलग वजन
आतिशी ने कहा कि, पहले वेयिंग मशीन पर वजन चेक किया गया तो उनका वजन 61 किलो आया. तब बीजेपी प्रशासित तिहाड़ जेल को डर लग गया. उनको समझ में आ गया अगर यह बात सामने आई तो कोर्ट नाराज होगा. इसलिए तिहाड़ प्रशासन ने दूसरी मशीन पर वजन कराया तब उनका वजन 64 किलो आया. फिर भी तिहाड़ जेल को लगा कि यह अरविंद केजरीवाल के 21 मार्च के 70 किलो वजन से बहुत कम है. फिर वह एक तीसरी मशीन लेकर आए जिसमें अरविंद केजरीवाल जी का वजन 66.5 किलो दर्ज हुआ.

Advertisement

7 किलो वजन हुआ कम?
उन्होंने कहा 'मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि यह भाजपा शासित तिहाड़ प्रशासन का बहुत बड़ा षड्यंत्र है. अरविंद केजरीवाल ने ने तिहाड़ जाने से पहले घर में अपना वजन किया था. घर की मशीन पर उनका वजन 63 किलो आया. 21 मार्च को जब उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था तब उनका वजन 70 किलो था. उस वजन से 7 किलो कम है. ये 7 किलो वजन क्यों कम हुआ. ये डॉक्टर्स के लिए गंभीरता का विषय है.

तिहाड़ जाने से पहले क्या बोले सीएम केजरीवाल?
बता दें कि तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि एग्जिट पोल फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं, लेकिन एक एग्जिट पोल ने बीजेपी को 25 में से 33 सीटें दे दी हैं, हालांकि ये भी हो सकता है कि ऊपर से आया हो कि बीजेपी को ज्यादा सीटें देनी हैं. केजरीवाल ने कहा कि इन्हें चुनाव के नतीजों से तीन दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल कराने की क्या जरूरत थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement