scorecardresearch
 

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए AAP का ये है प्लान!

आम आदमी पार्टी पूर्ण राज्य की मांग को लेकर तीन जुलाई से 25 जुलाई तक 'दिल्ली मांगे अपना हक़' नाम से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक जुलाई को इस कैंपेन को लॉन्च करेंगे. इस बाबत पोस्टर जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

उप राज्यपाल के दफ्तर पर धरना खत्म करने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य की मांग करने के साथ ही मोदी सरकार को घेरने के लिए नए सिरे से अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है.

जहां एक ओर आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मागं करेगी, तो दूसरी ओर केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को निगाएगी. पार्टी पूर्ण राज्य की मांग को लेकर तीन जुलाई से 25 जुलाई तक 'दिल्ली मांगे अपना हक़' नाम से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक जुलाई को इस कैंपेन को लॉन्च करेंगे. इस बाबत पोस्टर जारी कर दिए गए हैं. इसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलने की वजह से होने वाली दिक्कतों का जिक्र किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली सरकार के कामकाज में उप राज्यपाल द्वारा दिए जाने का आरोप लगाया गया है. पार्टी का कहना है कि देश को आजादी मिले इतना समय हो गया, लेकिन अब तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज नहीं दिया गया है. दिल्ली को अभी तक पूर्ण आजादी नहीं मिली. दिल्ली में वायसराय को हटाकर उप राज्यपाल को बैठा दिया गया.

इसको लेकर एक जुलाई को दोपहर तीन बजे इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में एक प्रदेश महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें आम आदमी पार्टी के दिल्ली के हर मोहल्ले के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस दौरान पूर्ण राज्य के मसले पर चर्चा होगी.

इसके बाद तीन जुलाई से 25 जुलाई तक 'दिल्ली मांगे अपना हक' नाम से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और करीब 10 लाख लोगों से हस्ताक्षर करवाकर इसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा.

Advertisement
Advertisement