प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा वार करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए भाषण का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करके इस भाषण के लिए सुषमा स्वराज को बधाई भी दी. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने तो सुषमा स्वराज को भारतीय सिंहनी तक कह दिया है.
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुषमा स्वराज ने राष्ट्र संघ में भारत के विचार को मजबूत तरीके से रखा.
उधर कवि से नेता बने कुमार विश्वास अपने अलग अंदाज में ही ट्वीट से सुषमा स्वराज की तारीफ करते नजर आए. कुमार ने इस भाषण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कमजोर पक्ष को तार-तार कर के रख दिया. विश्वास ने इस भाषण को नवाज शरीफ और पाकिस्तानी सियासतदानों के लिए चेतावनी बताया है. कुमार विश्वास ने सुषमा स्वराज को एक प्रखर वक्ता बताते हुए उनकी सटीक और सधी हुई हिंदी की भी प्रशंसा की है.
सधे-गूँजते स्वर के पाक के लुँजपुँज पक्ष को #UNGA में तार-तार किया भारतीय सिंहनी @SushmaSwaraj ने.शरीफ़ नामधारी नवाज़ व राहिल लम्पटो सुनो अब😡
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 26, 2016
#SushmaSwaraj ने #UNGA में सिद्ध किया कि माँ हिन्दी की शक्ति काग़ज़ से पढ़ी गई कम्पित अंग्रेज़ी से कहीं अचूक है.जय हिंद,जय हिंदी👍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 26, 2016
अचानक सुषमा स्वराज को समर्थन देने के बाद आम आदमी पार्टी ये साबित कर रही है कि उनके लिए देशहित सर्वोपरि है. जो इस तरफ इशारा करता है कि 'आप' राजनैतिक मतभेदों को भुलाकर केंद्र सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है. लेकिन सवाल ये भी उठता है कि केजरीवाल का यही समर्थन पाकिस्तान के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के भाषण के बाद खुलकर सामने क्यों नहीं आ पाता है?