scorecardresearch
 

केजरीवाल ने बताया मोदी को हराने का नया फॉर्मूला, कहा- कांग्रेस को वोट मत देना

रविवार को राजधानी में एक कार्यक्रम में पहुंचे आम आदमी प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी अौर कांग्रेस को वोट न देने की अपील की.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल(फोटो-ANI)
सीएम अरविंद केजरीवाल(फोटो-ANI)

Advertisement

रविवार को मटियाला विधानसभा की कच्ची कॉलोनियों में सीवर लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में वोट न देने की अपील की. साथ ही केजरीवाल दिल्ली में कांग्रेस को वोट न देने की सलाह देते भी नजर आए. माना जा रहा है कि केजरीवाल ने एनडीए के खिलाफ बने महागठबंधन में आम आदमी पार्टी(आप) के जुड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है.

साथ ही कुछ वक्त से आप के कांग्रेस से गठबंधन को लेकर भी चर्चा बनी हुई थी. माना जा रहा था कि दिल्ली में आप और कांग्रेस का वोट बैंक लगभग एक ही है. ऐसे में दोनों पार्ट‍ियों के साथ नहीं आने पर दोनों को ही नुकसान की आशंका जताई जा रही थी और बीजेपी को इसका सीधा फायदा मिलना तय था.

Advertisement

सीएम ने रविवार को लोगों से अपील करते हुए कहा, 'तीन महीने बाद चुनाव हैं. वोट डालने जाओ तो ध्यान से वोट डालना. पूरा देश आज मोदी सरकार को हराना चाहता है, लेकिन ऐसा मत कर देना कि आधे लोग अपना वोट कांग्रेस को दे आओ. ऐसा किया तो मोदी फिर जीत जाएगा. अपने वोट को बंटने मत देना, सभी लोग झाड़ू पर ही मुहर लगाना.'

सीएम केजरीवाल ने लोगों से कहा कि चुनाव में वोट डालने जाओ तो याद रखना कि पिछले 4 साल में मोदी सरकार ने काम रोकने में कोई कसर नही छोड़ी. दिल्ली वालों के खिलाफ मोदी सरकार ने जंग छेड़ रखी है. बीजेपी वालों ने 7 लोकसभा सीट जीतकर हमारी नाक में दम कर दिया. इस बार वोट डालने जाओ तो इस बारे में जरूर सोचना.

आप प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार दिल्ली में सीलिंग करवा रही है. बीजेपी चाहे तो 24 घंटे में सीलिंग रुक सकती है, लेकिन बीजेपी वाले कानून पास नहीं कर रहे हैं. मोदी जी कह रहे हैं कि दिल्लीवालों के वोट नहीं चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं बहुत रोया इनके सामने, लेकिन मोदी सरकार ने मेट्रो का किराया कम नहीं किया. बीजेपी को लगता है कि वह लोकसभा में हार रही है इसलिए दिल्ली में 30 लाख नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए गए.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुंबई से लेकर गुजरात तक बीजेपी वालों ने उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों को मारकर भगा दिया था. ठीक उसी तरह दिल्ली में बीजेपी वाले बदला ले रहे हैं.

केजारीवाल के मुताबिक, कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की फाइल पर चार साल से मोदी जी बैठे हुए हैं. मोदी जी ने सत्येंद्र जैन को डराने के लिए सीबीआई की रेड करवा दी. मोदी जी विदेश घूमकर आते हैं और दिल्ली की कच्ची कॉलोनी को तोड़ने की बात करते हैं. मुझे सात सीट जिता दो, लड़ जाऊंगा, मर जाऊंगा, लेकिन कच्ची कॉलोनी को टूटने नहीं दूंगा.

आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि कच्ची कॉलोनियों में सीवर डालने का काम पूरा हो रहा है. बाकी पार्टियां नारियल फोड़कर भूल जाती हैं. देश की राजधानी में कई कॉलोनी में न सीवर है न पानी है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 70 साल तक बीजेपी और कांग्रेस ने क्या किया? पिछले साढ़े 3 साल में आम आदमी पार्टी ने 400 कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन और सीवर लाइन पहुंचा दी.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि हमारे राज में राजधानी में रिश्वतखोरी बंद हो चुकी है. हम हर सरकारी काम में खूब पैसा बचा रहे हैं. कच्ची कॉलोनी में पानी, सीवर, सड़क और नाली बनाने के काम शुरू कर दिए गए हैं. अगले 2 साल में ये चारों काम पूरा हो जाएंगे.

बिजली की परेशानी के मुद्दे पर आप प्रमुख ने कहा कि अगर किसी इलाके में 1 घंटे से ज्यादा बिजली जाएगी तो 50 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से मुआवजा बिजली कंपनी को देना होगा. बीजेपी और कांग्रेस वाले बिजली कंपनी से मिले हुए थे. पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली सस्ती करवाई है. साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए क‍हा कि दिल्ली की हर गली-मोहल्ले में 190 मोहल्ला क्लीनिक बन गए हैं और एक हजार मोहल्ला क्लीनिक अगले 6 महीने में बनाए जाने हैं.

Advertisement
Advertisement