scorecardresearch
 

येदियुरप्पा के बहाने PM मोदी पर बिफरे केजरीवाल, कहा- लाशें गिन रही है BJP

येदियुरप्पा ने जवानों की शहादत को लोकसभा चुनाव से जोड़ा था. इस पर विवाद बढ़ता देख कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने सफाई पेश की और कहा कि जवानों की शहादत का चुनावी फायदा लेने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि देश पहले है, न कि चुनाव.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (PTI)

Advertisement

कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बी एस येदियुरपा की एक टिप्पणी को आगे रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. येदियुरप्पा ने कथित रूप से यह कहा है कि पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के हमलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में एक लहर बना दी है और इससे पार्टी को कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटों में से 22 से अधिक जीतने में मदद मिलेगी. इस पर केजरीवाल ने कहा कि ‘बीजेपी शव गिन रही है, ऐसी पार्टी पर धिक्कार है.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं 300 सीटों के लिए कितने जवानों को शहीद करवाओगे, कितनी बहनों को विधवा करवाओगे? क्या इसलिए भारत पाकिस्तान सीमा पर तुमने यह सब कराया है? बीजेपी लाशें गिन रही है.' मुख्यमंत्री की इन बातों पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता ने ऐतराज जताया और बाद में अपनी पार्टी के सहयोगी जगदीश प्रधान के साथ सदन से वॉकआउट कर गए.

Advertisement

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान को लेकर भी हमला बोला जिसमें उन्होंने अनपी पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की बात कही. केजरीवाल ने कहा, 'बेहद दुःख हो रहा है सर. पूरा देश जवानों को और देश को मजबूत करने में लगा है और आप बूथ मजबूत करने में लगे हो? देश मजबूत होगा तो बूथ अपने आप मजबूत हो जाएगा, जवान मजबूत होगा तो हर हिंदुस्तानी मजबूत होगा.'   

इससे पहले केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय वायुसेना के लापता पायलट की सकुशल रिहाई के लिए प्रार्थना और उम्मीद करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं वायुसेना के पायलट विंग कमांडर की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. पूरे देश को इस बहादुर बेटे पर नाज है और सभी उनके सकुशल लौटने की उम्मीद कर रहे हैं. हम सभी हमारे देश को सुरक्षित और मजबूत रखने के लिए एकजुट खड़े हैं."

मामला तूल पकड़ता देख कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने सफाई पेश की और कहा कि जवानों की शहादत का चुनावी फायदा लेने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि देश पहले है, न कि चुनाव. येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि पिछले दिन का मेरा बयान गलत संदर्भ में लिया गया. मेरी नजरों में अपनी सेना के लिए काफी इज्जत है. देश की सुरक्षा में लगे जवानों को मैं सलाम करता हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं देश के लोगों के साथ खड़ा हूं और विंग कमांडर की सकुशल रिहाई के लिए प्रार्थना करता हूं. मेरे लिए देश पहले है और बाद में पार्टी है.' येदियुरप्पा ने ये सारी बातें अपने कई ट्वीट में लिखीं जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरे बयान को अलग संदर्भ में लिया गया. मैंने ये कहा था कि हालात अभी बीजेपी के पक्ष में हैं और ऐसी बातें मैं पिछले कुछ महीनों से बोल रहा हूं. यह पहली बार नहीं है कि जब मैंने बोला कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में बीजेपी कर्नाटक में 22 सीटें आसानी से जीतेगी.'

Advertisement
Advertisement