scorecardresearch
 
Advertisement

Arvind Kejriwal Bail News Live: सीएम केजरीवाल 156 दिन बाद तिहाड़ से रिहा, बोले- उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई

संजय शर्मा | नई दिल्ली | 13 सितंबर 2024, 6:47 PM IST

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों लोगों ने मेरे लिए दुआ की थी, उन लोगों की दुआओं की वजह से आज बाहर आया हूं. जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले के कमजोर नहीं कर सकतीं.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने 156 दिनों बाद सीएम केजरीवाल को बेल दे दी. केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों लोगों ने मेरे लिए दुआ की थी, उन लोगों की दुआओं की वजह से आज बाहर आया हूं. जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले के कमजोर नहीं कर सकतीं.

AAP कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

केजरीवाल ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे ऊपरवाले ने अभी तक मुझे ताकत दी, ऐसे ही भगवान मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें हैं, जो देश को बांटने और कमजोर करने का काम कर रही हैं, मैं जिंदगी भर उनके खिलाफ लड़ता रहूं. 

केजरीवाल की जमानत पर फैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनाया. बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फैसला सुरक्षित रख लिया था. तब बहस के दौरान सीबीआई और केजरीवाल ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं थीं.

156 दिन जेल में रहे केजरीवाल

केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार गिरफ्तार किया. 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया. 10 मई को 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया. ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की एक जून तक की रिहाई मंजूर की थी. 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. आज यानी 13 सितंबर को केजरीवाल की रिहाई होती है तो कुल जेल गए 177 दिन हो जाएंगे. अगर 21 दिन की रिहाई को कम कर दिया जाए तो केजरीवाल कुल 156 दिन जेल में रहे.

6:47 PM (5 महीने पहले)

Posted by :- Yogesh

केजरीवाल ने कहा कि जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले के कमजोर नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे ऊपरवाले ने अभी तक मुझे ताकत दी, ऐसे ही भगवान मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें हैं, जो देश को बांटने और कमजोर करने का काम कर रही हैं, मैं जिंदगी भर उनके खिलाफ लड़ता रहूं.

6:31 PM (5 महीने पहले)

उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई: जेल से बाहर आकर बोले केजरीवाल

Posted by :- Yogesh

जेल से बाहर आकर केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं बाहर आया हूं. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा में प्रार्थना की. मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है.' उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई.'

6:27 PM (5 महीने पहले)

जेल से बाहर आए केजरीवाल, 156 दिन बाद तिहाड़ से रिहा

Posted by :- Yogesh

अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं. वह 156 दिन बाद जेल से रिहा हुए हैं. शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश जारी किया था. तिहाड़ के बाहर भारी संख्या में AAP नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. 

6:25 PM (5 महीने पहले)

तिहाड़ के बाहर भारी बारिश के बीच AAP नेताओं का जश्न जारी

Posted by :- Yogesh

केजरीवाल किसी भी वक्त जेल से बाहर आ सकते हैं. तिहाड़ के बाहर भारी बारिश के बीच AAP नेता जश्न मना रहे हैं और उनके स्वागत के लिए तैयार हैं. वीडियो में मनीष सिसोदिया, भगवंत मान, संजय सिंह और आतिशी बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
5:47 PM (5 महीने पहले)

'सिंघम रिटर्न' पोस्टर के साथ चांदगी राम अखाड़े की ओर मार्च कर रहे AAP समर्थक

Posted by :- Yogesh

AAP कार्यकर्ता और केजरीवाल समर्थक 'सिंघम रिटर्न' पोस्टर के साथ चांदगी राम अखाड़े की ओर मार्च कर रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल चांदगी राम अखाड़ा पहुंचेंगे. फिर वहां से रोड शो के जरिये अपने घर आएंगे. केजरीवाल के घर के बाहर मौजूद समर्थक स्पीकर व्हीकल के साथ चांदगी राम अखाड़ा रवाना हो रहे हैं.    

kejriwal

5:33 PM (5 महीने पहले)

जेल से चांदगी राम अखाड़ा पहुंचेंगे केजरीवाल

Posted by :- Yogesh

जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल चांदगी राम अखाड़ा पहुंचेंगे. फिर वहां से रोड शो के जरिये अपने घर आएंगे. केजरीवाल के घर के बाहर मौजूद समर्थक स्पीकर व्हीकल के साथ चांदगी राम अखाड़ा रवाना हो रहे हैं.

5:30 PM (5 महीने पहले)

दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ से की केजरीवाल को गेट नंबर 3 से बाहर निकालने की अपील

Posted by :- Yogesh

तिहाड़ के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने गेट नंबर 3 से केजरीवाल को बाहर निकालने का अनुरोध किया है. अब तक माना जा रहा है कि केजरीवाल तिहाड़ के गेट नंबर 4 से बाहर आ सकते हैं.

5:09 PM (5 महीने पहले)

केजरीवाल की पत्नी सुनीता तिहाड़ के बाहर पहुंच चुकी हैं

Posted by :- Yogesh

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल तिहाड़ के बाहर पहुंच चुकी हैं. कुछ ही देर में दिल्ली के CM जेल से बाहर आ सकते हैं. जेल के बाहर बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता जश्न की तैयारी कर रहे हैं.

4:33 PM (5 महीने पहले)

केजरीवाल की रिहाई का आदेश तिहाड़ पहुंचा

Posted by :- Yogesh

अरविंद केजरीवाल की रिहाई का आदेश जारी हो गया है. केजरीवाल की रिहाई का आदेश कोर्ट से तिहाड़ पहुंच चुका है. कुछ ही देर में केजरीवाल तिहाड़ के गेट नंबर 4 से बाहर आ सकते हैं.

Advertisement
4:17 PM (5 महीने पहले)

सुनीता केजरीवाल भी तिहाड़ के लिए रवाना

Posted by :- Yogesh

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी तिहाड़ के लिए रवाना हो चुकी हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी तिहाड़ जेल के गेट नंबर-4 पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. शाम करीब 5 बजे अरविंद केजरीवाल के इसी गेट से बाहर निकलने की उम्मीद है. उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता तिहाड़ पहुंच रहे हैं.

4:15 PM (5 महीने पहले)

तिहाड़ जेल के गेट नंबर 4 से बाहर आ सकते हैं केजरीवाल

Posted by :- Yogesh

दिल्ली पुलिस के अधिकारी तिहाड़ जेल के गेट नंबर-4 पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. शाम करीब 5 बजे अरविंद केजरीवाल के इसी गेट से बाहर निकलने की उम्मीद है. उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता तिहाड़ पहुंच रहे हैं.

4:12 PM (5 महीने पहले)

सिर से लेकर पांव तक घोटाले में डूबे हैें केजरीवाल

Posted by :- Yogesh

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'आज आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है. अगर आप सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर देखेंगे तो आप ये पाओगे कि अरविंद केजरीवाल ने जो अर्जी लगाई थी, तीन-चार बार ने ये पाया कि अरेस्ट लीगल है. अरविंद केजरीवाल सिर से लेकर पांव तक घोटाले में डूबे हुए हैं. केजरीवाल सत्ता के मोह में मदमस्त हैं. वह एक बेपरवाह सरकार के एक लापरवाह मुख्यमंत्री हैं. AAP प्रचार-प्रसार और भ्रष्टाचार करती है.'

4:06 PM (5 महीने पहले)

पार्टी दफ्तर से तिहाड़ जा रहे AAP नेता, कुछ देर में जेल से बाहर आएंगे CM केजरीवाल

Posted by :- Yogesh

केजरीवाल की रिहाई का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पर इकट्ठा हुए हैं. केजरीवाल कुछ ही देर में जेल से बाहर आएंगे. कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए पार्टी दफ्तर से तिहाड़ जा रहे हैं.

3:37 PM (5 महीने पहले)

दिल्ली: AAP दफ्तर पहुंचे पंजाब CM भगवंत मान

Posted by :- Yogesh

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंच गए हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई केस में सुप्रीम कोर्ट से आज जमानत मिल गई है. अनुमान है कि आज ही वो करीब 5 बजे जेल से बाहर आ सकते हैं.

Advertisement
1:24 PM (5 महीने पहले)

Arvind Kejriwal Bail Verdict: केजरीवाल के स्वागत के लिए तिहाड़ पहुंचे AAP कार्यकर्ता

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा,'सीएम शाम करीब 5-6 बजे आएंगे. सभी पार्टी कार्यकर्ता उनके आवास पर आने वाले हैं. कुछ पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे हैं. भाजपा की घबराहट अब दिखने लगी है. उन्हें डर था कि अरविंद केजरीवाल बाहर आ जाएंगे.'

11:46 AM (5 महीने पहले)

Arvind Kejriwal Bail News: रिहाई से पहले किया जाएगा केजरीवाल का वजन

Posted by :- akshay shrivastava

बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में कल तक केजरीवाल का वजन 62.5 किलोग्राम था. आज फिर मेडिकल होगा. उनका शुगर लेवल नॉर्मल है. बीते 15 दिन में तिहाड़ जेल में जो बड़े नाम केजरीवाल से मिले थे, उनमें राघव चड्ढा और सुनीता केजरीवाल शामिल हैं.

11:01 AM (5 महीने पहले)

Arvind Kejriwal Bail: गिरफ्तारी की वैधता के मुद्दे पर जजों के बीच असहमति!

Posted by :- akshay shrivastava

अपना फैसला पढ़ते हुए न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा,'हमने 3 सवाल तय किए हैं. क्या गिरफ्तारी में कोई अवैधता थी, क्या अपीलकर्ता को नियमित जमानत दी जानी चाहिए, क्या आरोप पत्र दाखिल करना परिस्थितियों में इतना बदलाव है कि उसे ट्रायल कोर्ट में भेजा जा सके. इसके बाद उन्होंने पहले फैसले में केजरीवाल के झटका देते हुए कहा,'हम अपीलकर्ता की दलीलों से सहमत नहीं हैं कि सीबीआई धारा 41 का पालन करने में विफल रही. यानी उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध बताया.' वहीं, जस्टिस भुइंया ने फैसला सुनाते हुए सीबीआई की गिरफ्तारी को अवैध बताया. उन्होंने कहा,'एक ही अपराध के तहत CBI की आगे की हिरासत असहनीय हो गई है. जमानत नियम है और जेल अपवाद है. अदालतों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पूर्व-परीक्षण प्रक्रिया सजा न बन जाए. सीबीआई की गिरफ्तारी अनुचित है, इसलिए अपीलकर्ता को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.'

 

10:50 AM (5 महीने पहले)

Delhi CM Arvind Kejriwal bail: दिल्ली सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च अदालत ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के सीएम को जमानत दे दी है. सीएम केजरीवाल के साथ-साथ यह आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए भी बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा चुनाव से पहले केजरीवाल के जेल से बाहर आने का पार्टी को बड़ा सियासी फायदा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की रिहाई को सिसोदिया ने बताया सत्य की जीत, AAP दफ्तर में जश्न, BJP बोली- इस्तीफा दें CM

10:23 AM (5 महीने पहले)

Kejriwal bail plea: थोड़ी देर में आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Posted by :- akshay shrivastava

शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी या अभी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा. इसका फैसला थोड़ी ही देर में हो जाएगा. कुछ देर में सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाने जा रहा है. जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला इसलिए भी अहम है, क्योंकि बेल मिलते ही केजरीवाल हरियाणा चुनाव में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए जुट सकते हैं.

 

Advertisement
8:52 AM (5 महीने पहले)

Delhi CM bail plea: 17 महीने बाद सिसोदिया को मिली थी जमानत

Posted by :- akshay shrivastava

बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को एससी से जमानत मिल गई थी. मनीष सिसोदिया 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे. कथित शराब घोटाले में ट्रायल शुरू होने में हुई देरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत दे दी थी.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर आज फैसले का दिन... जानिए शराब घोटाले में जांच की पूरी क्रोनोलॉजी, कौन-कौन जेल से बाहर, कौन अंदर?

7:50 AM (5 महीने पहले)

Kejriwal Bail Plea: केजरीवाल को जेल से ही किया था गिरफ्तार

Posted by :- akshay shrivastava

दरअसल, केजरीवाल को पहले ईडी ने अरेस्ट किया था, लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की पीठ ने सुनवाई की थी. इस दौरान केजरीवाल की तरफ से सीनियर अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की थी, जबकि सीबीआई की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू मौजूद थे.

 

7:40 AM (5 महीने पहले)

CM Arvind Kejriwal bail plea: फैसले की टाइमिंग अहम

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आज से ही चुनाव प्रचार का असली दौर शुरू होगा, क्योंकि कल यानी 12 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का बेल पर छूट कर बाहर आना टाइमिंग के हिसाब से परफेक्ट हो सकता है. इसके अलावा दिल्ली में भी राष्ट्रपति शासन की सुगबुगाहट चल रही है. बड़ी दलील ये है कि मुख्यमंत्री के जेल में बंद होने के कारण देश की राजधानी में कामकाज ठप पड़ा है. राष्ट्रपति ने दिल्ली के बीजेपी विधायकों की राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को केंद्रीय गृह सचिव के पास विचार के लिए भेजा है. लेकिन केजरीवाल के बाहर आने के बाद बीजेपी के इस मुहिम की हवा निकल सकती है.

Advertisement
Advertisement