दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति के तहत मैदान में उतर गए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कमान संभालने वाले हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल 31 मार्च से औपचारिक तौर पर प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे.
दिल्ली में 22 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव होने हैं. 'आप' नेताओं के मुताबिक एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की बातों को सीधा वोटरों तक पहुंचाने की तैयारी पार्टी ने कर ली है. रणनीति के तहत दोनों नेताओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. हालांकि, विधानसभा चुनाव की तर्ज पर सीएम की रैलियां नहीं होंगी. केजरीवाल वार्ड स्तर पर जनता से संपर्क साधेंगे. जाहिर है पंजाब और गोवा चुनाव में खराब रिजल्ट आने के बाद आम आदमी पार्टी के सामने नगर निगम चुनाव एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
केजरीवाल दिल्ली में 35 से ज्यादा छोटी-बड़ी जनसभाएं करेंगे. साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मार्च के अंत से कैंपेनिंग शुरू कर देंगे. इसके अलावा अप्रैल में केजरीवाल और सिसोदिया के रोड शो भी रखे जा सकते हैं. दिल्ली के जिन इलाकों में 'आप' की पकड़ कमजोर समझी जाती है, वहां पर बड़े नेताओं की ड्यूटी खासतौर से लगाई जाएगी. प्रचार अभियान में दिल्ली सरकार के दो सालों की उपलब्धियों को बताया जाएगा. साथ ही निगमों में शासित बीजेपी नेताओं के खिलाफ पोल-खोल अभियान चलाया जाएगा. जिन उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है वो अपने वार्ड में एलईडी और प्रोजेक्टर के जरिए केजरीवाल के वीडियो संदेश को पहुंचा रहे हैं.
उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है. पांचवी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी 262 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बता दें कि दिल्ली में एमसीडी की 272 सीटें हैं.