दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि लंबे समय से जिसका इंतज़ार था वो प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पारित हो गया है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों, ख़ासकर महिलाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और एलजी ने इसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन जनता के सहयोग से उन तमाम बाधाएं दूर हुईं और प्रस्ताव पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन साल से सीसीटीवी की फ़ाइल अफसरों के सहारे घुमाते रहे. मुझे उम्मीद है कि अब ये लोग और अड़चनें पैदा नहीं करेंगे और सीसीटीवी कैमरे लगने देंगे.
दिल्ली के लोगों, ख़ासकर महिलाओं, को बहुत बधाई। भाजपा, कांग्रेस और LG ने इसे रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन जनता के सहयोग से हम उन तमाम बाधाओं को दूर कर पाए। मुझे उम्मीद है अब ये लोग और अड़चनें पैदा नहीं करेंगे और अब CCTV कैमरे लगने देंगे। https://t.co/8CRn2ixzpb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 10, 2018
केजरीवाल ने कहा पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि हुई है. दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन है जो लॉ एंड ऑर्डर संभालने में नाकाम रही है.
"There's been increase in crime including those against women in last few years,which is a matter of concern.Since Law-order&police come under LG,PM&Rajnath Singh they should take action.
We've seen that they haven't done anything, We've decided to install CCTV"- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/8JEdCEHeAc
— AAP (@AamAadmiParty) August 10, 2018
सीसीटीवी कैमरे लगने से गलत काम करने वाले लोगों के मन में डर रहेगा. सीसीटीवी कैमरे लगने से कई गैर कानूनी समस्याओं पर लगाम लगेगी. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से चुनाव के वक्त बीजेपी-कांग्रेस को दारू बांटने में दिक्कत होगी.