scorecardresearch
 

दिल्लीः आदेश गुप्ता बोले- अस्पतालों में बेड होने का केजरीवाल सरकार का दावा झूठा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि हर एरिया पार्षद को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा गया है ताकि निगम कर्मचारी सफाई और सैनिटाजेशन का काम करेंगे. साथ ही कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड होने का केजरीवाल सरकार का दावा झूठा है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कम्युनिटी सेंटर, स्कूल को बतौर अस्पताल इस्तेमाल करने को कहा
  • हिंदू राव, बालकराम अस्पताल में कोविड के 400 बेड बढ़ाए जाएंगे
  • बेड की कमी नहीं होने का केजरीवाल सरकार का दावा झूठाः आदेश गुप्ता

दिल्ली नगर निगम ने डीडीएमए और दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि वो निगम के कम्युनिटी सेंटर, स्कूल को बतौर अस्पताल इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं दयानंद अस्पताल में 20 प्राइवेट वॉर्ड कोविड के मरीजों के लिए बढ़ाए जाएंगे, साथ ही हिंदू राव और बालकराम अस्पताल में कोविड के करीब 400 बेड बढ़ाए जाएंगे. एसडीएमसी तिलक नगर और कालकाजी में 200 बेड का अस्पताल बनेगा. वहीं अन्य जगह पर काउंसिलिंग टीम भी बैठेगी जो कोरोना की एन्ग्जाईटी से जूझ रहे लोगों को ट्रीट करेंगे.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बाड़ा हिंदू राव में रोजाना 100 में से 70 मरीज कोरोना के इमरजेंसी में आ रहे हैं, अस्पताल में फिलहाल 17 वेंटिलेटर हैं, आठ आईसीयू और 4 एचडीयू बेड हैं. वहीं 250 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि हर एरिया पार्षद को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा गया है ताकि निगम कर्मचारी सफाई और सैनिटाजेशन का काम करेंगे. दावा है कि तीन दिनों के दौरान मार्केट, कॉलोनियों में मेगा सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा.

आदेश गुप्ता ने दिल्ली में बेड की कमी नहीं होने और आवश्यकता से अधिक बेड उपलब्ध होने के दावे पर केजरीवाल सरकार के दावे को झूठा बताया. 

नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने बताया कि पिछले लॉकडाउन में 36 डोकिंग स्टेशन से सफाई कर्मचारी निकलकर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे थे. इस बार भी सबसे बड़ी चुनौती मेडिकल वेस्ट को उठाने को लेकर होगी. लिहाजा एमसीडी अलर्ट मोड पर है. उन्होंने कहा कि अभी तक श्मशान घाटों पर हालात चिंताजनक नहीं है. लेकिन जरूरत पड़ने पर कोविड से संबंधित संस्कार को बढ़ाया जाएगा.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement