scorecardresearch
 

महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा पर बोले केजरीवाल- बेटियों के साथ समाज करता है भेदभाव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं की फ्री बस यात्रा पर कहा है कि अगर महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध कराए जाएं तो वे कमाल कर सकती हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • मंगलवार को दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री राइड शुरू
  • समान अवसर पर कमाल कर सकती हैं महिलाएं-केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में महिलाओं की फ्री बस यात्रा पर कहा है कि अगर महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध कराए जाएं तो वे कमाल कर सकती हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को बस यात्रा मुफ्त कर दी गई है.

भाई दूज के अवसर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेटियों के साथ हमारा समाज भेदभाव करता है. अगर किसी के पास सिर्फ एक बच्चे को पढ़ाने का बजट है तो वह अपनी बेटी की जगह बेटे को पढ़ाना चाहता है. विपक्ष ऐसे कामों पर सवाल खड़े कर  रहा है. अच्छे कामों के लिए सबको एकमत होना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भ्रष्टाचार रोककर विकास का काम कर रहे हैं. इसी से पानी, बिजली, स्कूलों की व्यवस्था सुधारते हैं. दिल्ली में महिलाओं को आज से बड़ा तोहफा मिल गया है. दिल्ली में महिलाओं ने बसों में मुफ्त में सफर शुरू कर दिया है. फ्री राइड योजना के तहत आज यानी मंगलवार से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर रही हैं.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में महिलाओं को आज से बड़ा तोहफा मिल गया है. दिल्ली में महिलाओं ने बसों में मुफ्त में सफर शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल सरकार की फ्री राइड योजना के तहत आज यानी मंगलवार से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर रही हैं.

अगस्त में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं के लिए भाई दूज के अवसर पर 29 अक्टूबर से डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा करने का ऐलान किया था. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर की बसों में मंगलवार (भाई दूज) से महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी. इसके लिए उन्हें गुलाबी टोकन लेना होगा, लेकिन कोई किराया नहीं लगेगा. बस में मुफ्त सफर टिकट लेने पर ही मान्य  होगा. राज्य सरकार ने सोमवार रात में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.

Advertisement
Advertisement