scorecardresearch
 

डीटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 1000 लो फ्लोर बसें, दिल्ली सरकार ने दिए खरीद के आदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई साल के इंतजार के बाद डीटीसी के बेड़े में 1000 लो फ्लोर एसी सीएनजी बसों को शामिल करने के आदेश दिए गए हैं. ये सभी बसें 20 सितंबर तक सड़क पर आ जाएंगी.

Advertisement
X
डीटीसी की बसें (फाइल फोटोः पीटीआई)
डीटीसी की बसें (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 सितंबर तक सड़क पर आ जाएंगी नई बसें
  • टाटा से 300, जीबीएम से होगी 700 बस की खरीद
  • सीएम बोले- प्रदूषण मुक्त दिल्ली के लिए प्रतिबद्ध

दिल्ली सरकार ने डीटीसी के बेड़े में 1000 लो फ्लोर एसी बसें खरीदने का आदेश शुक्रवार को दे दिया. डीटीसी के बेड़े में शामिल होने जा रही इन सभी बसों को 20 सितंबर 2021 तक सड़क पर उतारने की योजना है. इसके साथ ही डीटीसी के बेड़े में कुल बसों की संख्या भी अभी तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगी. डीटीसी के बेड़े में कुल बसों की संख्या 4760 पहुंच जाएगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कई साल के इंतजार के बाद डीटीसी के बेड़े में 1000 लो फ्लोर एसी सीएनजी बसों को शामिल करने के आदेश दिए गए हैं. ये सभी बसें 20 सितंबर तक सड़क पर आ जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार विश्व स्तर की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बनाकर प्रदूषण मुक्त दिल्ली के लिए प्रतिबद्ध है.

देखें: आजतक LIVE TV

सीएम ने कहा कि इन 1000 बसों के साथ डीटीसी का बेड़ा 4760 तक बढ़ जाएगा. दिल्ली (डीटीसी और क्लस्टर) में कुल बसों की संख्या अभी तक के उच्चतम स्तर 7693 पर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में खरीद से जुड़ी कई बाधाओं के बावजूद हमारी सरकार फैसले पर कायम रही और खरीद का आदेश दिया गया. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि तमाम बाधाओं को पार कर 1 हजार एसी बसें आ रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही डीटीसी को बंद करने की अफवाहों पर भी विराम लग गया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री ने डीटीसी को परिवहन व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी बताया और कहा कि हम शुरू से ही इसे मजबूत करने के काम में जुटे हुए हैं. इससे पहले साल 2011 में बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल हुई थीं. पिछली बार 2008 में बसें खरीदने के आदेश दिए गए थे. डीटीसी के पास इस समय 3760 बसें हैं. अभी दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर, कुल मिलाकर 6693 बसें हैं. इनमें क्लस्टर बसों की हिस्सेदारी 2933 है. 

इन कंपनियों से होगी खरीद

डीटीसी के बेड़े में शामिल होने वाली 1 हजार बसों में से 700 बसें जेबीएम कंपनी से खरीदी जाएंगी. वहीं, 300 बसें टाटा कंपनी से खरीदी जानी हैं. दोनों कंपनियों को बसों के लिए परचेज ऑर्डर बिड के आधार पर दिया गया है.

15 जनवरी को आदेश देने के बाद 16 सप्ताह के भीतर 80 बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल हो जाएंगी, जबकि 24 सप्ताह के भीतर 660 बसें डीटीसी में शामिल होंगी. सभी 1 हजार बसें सितंबर तक डीटीसी के बेड़े में शामिल करने की डेडलाइन निर्धारित की गई है. पिछले 2 साल के दौरान दिल्ली के बस बेड़े में 1681 नई बसें शामिल हुई हैं. यह बसें बीएस-6 मानक के अनुरूप वातानुकूलित, रियल-टाइम यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी. इन बसों में दिव्यांग यात्रियों के लिए भी सुविधाएं होंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement