scorecardresearch
 

मोदी सरकार पर केजरीवाल का तंज, मंदिर-मस्जिद से देश की तरक्की नहीं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान मंच से उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्टेच्यू, मंदिर और मस्जिद बनवाने से देश का विकास नहीं होगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फोटो-ट्विटर)
अरविंद केजरीवाल (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

सियासत और जारी हंगामे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मंदिर-मस्जिद और स्टेच्यू बनवाने से देश की तरक्की नहीं होगी. उन्होंने कहा कि देश की तरक्की हॉस्पिटल, स्कूल और सिग्नेचर ब्रिज बनाने से होगी.

केजरीवाल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए कहा, देश सौभाग्यशाली है कि जवाहरलाल जैसा पहला प्रधानमंत्री मिला. नेहरू ने एक विजन के साथ देश की नींव रखी. उन्होंने आईआईटी, बीएचईएल और कई इंस्टीट्यूट बनवाए. पंडित नेहरू भी अगर मंदिर और स्टेच्यू बनवाते तो देश तरक्की नहीं करता.

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को मंदिर और स्टेच्यू में उलझा दिया है. अगर ये मंदिर या मस्जिद बनाते रहे तो आपको अपने बेटे को मंदिर में पुजारी बनाना पड़ेगा.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को लाल किले और क़ुतुबमीनार से जाना जाता है और अब सिग्नेचर ब्रिज को दिल्ली में जाना जाएगा. विदेशी सैलानियों के भारत में आने के बाद उनकी लिस्ट में सिग्नेचर ब्रिज होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ईमानदार सरकार न होती तो अगले 5 साल तक सिग्नेचर ब्रिज नहीं बनता.

सिग्नेचर ब्रिज का क्रेडिट मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री को देते हुए कहा कि सिर्फ मनीष सिसोदिया की वजह से सिग्नेचर ब्रिज बना. उन्होंने कहा कि विज्ञान और इंजीनियरिंग से देश आगे बढ़ सकता है.

बता दें कि कल यानी सोमवार से सिग्नेचर ब्रिज के शानदार सफर का मज़ा लिया जा सकेगा. सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से ठीक पहले बीजेपी ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. मनोज तिवारी के वहां पहुंचने पर हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान मनोज तिवारी को गुस्सा आ गया और वो पुलिस से भिड़ गए. बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने ब्रिज के निर्माण को दोबारा शुरू कराया था और अब अरविंद केजरीवाल उद्घाटन समारोह आयोजित कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement