आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों गोवा से लेकर गुजरात तक प्रचार में जुटे हैं. ऐसे में केजरीवाल पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो दिल्ली की सत्ता से दूरी बना रहे हैं. क्योंकि विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत में वो पूरी तरह से नदारद दिखे.
चुनाव प्रचार में जुटे केजरीवाल
दिल्ली सरकार का अहम मंत्रालय संभाल रहे सत्येंद्र जैन ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख रहे हैं, हमारे प्रधानमंत्री को ढाई साल हो गए, वो दिल्ली में नहीं रहते हैं. हम कम से कम देश में तो हैं. प्रधानमंत्री तो विदेश में प्रचार कर रहे हैं जैसे उन्हें अंतरराष्ट्रीय चुनाव लड़ना हो.'
जहां चुनाव होगा वहां जाएंगे केजरीवाल: सत्येंद्र जैन
मुख्यमंत्री के विधानसभा सत्र में शामिल न होने के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'अरविंद जी देश के अंदर हैं, जहां चुनाव होगा वो जाएंगे. हम सारे राज्यों में तो लड़ नहीं रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी नहीं लड़ रहे. गुजरात में जरूर हम प्रचार करेंगे. सोमवार को उन्हें गोवा से उनको आना था. लेकिन एक महिला की बेकरी को जला दिया गया, तो उन्हें वहां रुकना पड़ा. जिस तरह प्रधानमंत्री बताते हैं उस तरह हम भी अपना काम बताएंगे.'
हर काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल गोवा, गुजरात और पंजाब के चुनाव प्रचार के अलावा विदेश में भी लोगों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील कर रहे हैं. हाल ही में गुजरात में चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी पाने वाले कपिल मिश्रा का कहना है कि 'अरविंद जी रोजाना काम की रिपोर्ट ले रहे है एक-एक काम की हमारी मॉनिटरिंग हो रही है. जिस तरह दिल्ली में अरविंद जी हमें देखते हैं निर्देश देते हैं वैसे ही एक दिन भी नहीं जाता, जब अरविंद जी ने काम की रिपोर्ट न ली हो.' दिल्ली में सरकार छोड़कर बाकी राज्यों में अरविंद केजरीवाल के प्रचार करने वाले सवाल पर कपिल मिश्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी यात्रा के आंकड़े गिनाते नज़र आए. कपिल ने कहा कि 'लगभग डेढ़ साल में 225 दिन मोदी जी विदेश में रहे तो देश किसने चलाया? लोग दिल्ली के मॉडल को समझ कर केजरीवाल को बुलाना चाहते हैं. दिल्ली में सरकारी स्कूल की फीस कम हो सकती है तो वहां क्यों नहीं. मैं गुजरात गया वहां एक इलाके में 10 साल से स्कूल नहीं बना और हमने यहां आठ हजार कमरे बना दिए हैं'
चार दिन का है विधानसभा का मानसून सत्र
इस बार दिल्ली विधानसभा में मानसून सत्र 4 दिन का है. 2 दिन गुजर चुके हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक सीएम मंगलवार सुबह तक गोवा में ही प्रचार कर रहे थे. इस बीच दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की कमान को संभाले हुए हैं. खुद अरविंद केजरीवाल पहले भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वो देश में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए दिल्ली से बाहर रहेंगे. शायद यही बड़ी वजह भी है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में कोई मंत्रालय अपने पास नहीं रखा हुआ.