दिल्ली में AAP सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच टशन लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं अब राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार उपराज्यपाल पर हमलावर है. दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर CM अरविंद केजरीवाल ने LG को चिट्ठी लिखी है.
एलजी को लिखी इस चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. सीएम ने लिखा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंतजानक है जिसके चलते दिल्ली का हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है. सीएम ने कहा है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए सीधे LG और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं.
My letter to Hon’ble LG on deteriorating law and order situation in Delhi. pic.twitter.com/2gvbZvN7zZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 20, 2023
केजरीवाल ने एलजी को दी सलाह
केजरीवाल ने उपराज्यपाल को सलाह देते हुए कहा कि नागरिक, विधायक और RWA के साथ मिलकर कानून व्यवस्था सुधारी जाए जिसके लिए थाना लेवल कमेटियों फिर से शुरू किया जाए. बता दें कि इन कमेटियों को कुछ साल पहले भंग कर दिया गया था.
कानून-व्यवस्था को लेकर AAP का एलजी पर हमला
केजरीवाल ने मांग की है कि इन कमेटियों को फिर से शुरू किया जाए जिसमें स्थानीय विधायक और पुलिस की टीम मिलकर स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था से जुड़े हुए मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हैं. दिल्ली के दूसरे मुद्दों को लेकर उपराज्यपाल हर मौके पर केजरीवाल सरकार को घेर रहे हैं तो वहीं कानून व्यवस्था को लेकर अब आम आदमी पार्टी सीधे उपराज्यपाल को आड़े हाथों ले रही है.