दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग से लंबे समय से चले रहे टकराव के बीच सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
Met Delhi CM Shri @ArvindKejriwal at North Block today pic.twitter.com/LchA4AA6LH
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) June 15, 2015
सूत्रों की मानें तो केजरीवाल ने राजनाथ को बताया कि किस तरह उप राज्यपाल से चल रहे टकराव की वजह से उन्हें दिल्ली से जुड़े अहम फैसले लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका सीधा असर दिल्ली वालों को भुगतना पड़ रहा है. गृह मंत्री ने केजरीवाल से मुलाकात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने गृह मंत्री को इस मामले में दखल देने के लिए कहा है, ताकि उनके काम में हस्तक्षेप न हो.