दिल्ली में तीन नगर निगमों को फंड रिलीज करने पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इस मांग को लेकर नई दिल्ली के तीनों मेयर सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं.
अब बीजेपी के बड़े नेता इस धरने में शामिल हो रहे हैं. आज बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता धरने में शामिल हो गए थे. ये सभी नेता सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
केजरीवाल के घर धरना प्रदर्शन पर बैठे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट किया,"कब तक छुपेंगे पीछे दीवार के, कभी तो निकलेंगे मफलर संवार के. अपने समय के मशहूर धरना एक्सपर्ट अरविंद केजरीवाल अब धरनों से ही डरने लगे हैं."
कब तक छुपेंगे पीछे दीवार के, कभी तो निकलेंगे मफ़लर संवार के!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 9, 2020
अपने समय के मशहूर धरना एक्सपर्ट @ArvindKejriwal, अब धरनों से ही डरने लगे हैं! pic.twitter.com/NuKN5U3Anc
दिल्ली के तीनों मेयर 7 दिसंबर से सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं. ये तीनों मेयर दिल्ली सरकार से दिल्ली की तीन नगर निगमों के लिए 13 हजार करोड़ रुपये रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली के नगर निगमों का आरोप है कि केजरीवाल सरकार निगमों को उनका फंड नहीं दे रही है.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि बीजेपी नेताओं के धरने प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.
इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल के घर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है. पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सीएम से किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है.