आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई और इसके बाद अधिसूचना पढ़ी गई. केजरीवाल को उप राज्यपाल नजीब जंग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. केजरीवाल ने भगवान के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली.
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह की चुनिंदा तस्वीरें...
केजरीवाल के अलावा मंत्रिमंडल के छह सदस्यों - मनीष सिसौदिया (पटपड़गंज), सोमनाथ भारती (मालवीय नगर), सत्येंद्र जैन (शकूर बस्ती), राखी बिड़लान (मंगोलपुरी), गिरीश सोनी (मादीपुर) और सौरभ भारद्वाज (ग्रेटर कैलाश) ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल ने वहां उपस्थित लोगों के हुजूम को संबोधित किया. पढ़ें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पूरा भाषण...
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज ऐतिहासिक दिन है. ये जीत कुदरती करिश्मा लगती है. अभी बहुत लंबी लड़ाई लड़नी है और हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. दिल्ली के 1.5 करोड़ लोग मिलकर सरकार चलाएंगे.'
अन्ना की चर्चा करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'अन्ना राजनीति को कीचड़ कहते थे, मैंने अन्ना को समझाया कि इस कीचड़ को साफ करने के लिए इसमें घुसना ही होगा.'
वर्तमान राजनीतिक हालात पर बोले हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा खराब है क्योंकि राजनीति खराब है, सड़क खराब है क्योंकि राजनीति खराब है. हम गंदी राजनीति को साफ करने निकले हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई आशाओं से डर लगता है.
केजरीवाल ने कहा कि मुझे लोग अफसरशाही से सतर्क रहने को कहते थे. लेकिन मैं कई अफसरों से मिला हूं. सारे अफसर भ्रष्ट नहीं हैं और कुछ भ्रष्ट लोगों को छोड़ दें तो सभी देश सेवा करना चाहते हैं.
अपने विधायकों, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'अपने विधायकों और मंत्रियों से कहना चाहता हूं कि कभी हमारे मन में घमंड ना आ जाए. कभी घमंड न करना दोस्तों. कभी ऐसा ना हो कि हमें घमंड हो जाए और हमारा घमंड तोड़ने के लिए किसी दूसरी पार्टी को आना पड़े.'
कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि वो पहले की तरह ही जनता की सेवा में लगे रहें और सबसे विनम्रता से मिलें. सेवा भाव सबसे ऊपर रखना है. हम मंत्री बनने नहीं आए थे सेवा करने आए थे.
केजरीवाल ने आगे कहा, सच्चाई का रास्ता कांटों भरा है और हमें कई चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहना है. हमने भ्रष्टाचारी और सांप्रदायिक ताकतों को ललकारा है. ये ताकतें चुप नहीं रहने वाली. मुझे कई खबरें मिल रही हैं जिनका यहां जिक्र करना ठीक नहीं है.'
केजरीवाल ने कहा, 'अन्य सभी पार्टी के नेताओं से अपील करता हूं कि क्या आप लोगों को वाकई लगता है कि जो हम कर रहे हैं वो सच्चे मन से कर रहे हैं और देश के लिए कर रहे हैं, तो आप अपनी पार्टी को भूल जाना और दिल से लोगों की सेवा में, देश की सेवा में जुट जाना.'
उन्होंने कहा कि आगे विश्वास मत आएगा. लेकिन विश्वास मत पास हो या फेल हो हमें परवाह नहीं. हम यहां मंत्री बनने नहीं आए थे, लोगों की सेवा करने आए थे. अगर विश्वास मत गिरता भी है तो हमें परवाह नहीं. हम फिर चुनाव में उतरेंगे और अगली बार दिल्ली की जनता हमें बहुमत के साथ जिताएगी.
नए मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले दो साल से इस देश में कुछ बहुत ही अद्भुत हो रहा है. जब अन्ना हजारे जी अनशन पर बैठे थे तो देश भर में लोग सड़कों पर उतर आए थे. पिछले साल जब दामिनी का बलात्कार हुआ था तो पूरा देश सड़कों पर उतर आया था. इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि इस देश में कुछ तो अद्भुत हो रहा है पिछले दो साल से. मुझे यकीन है कि अगले 5 साल में हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा.'
अपनी सरकार की प्राथमिकताओं की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने लोगों से कहा, 'अभी तक सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत दिए काम नहीं होता था. लेकिन मैं आज यहां से ऐलान करता हूं कि अगर कोई आपसे रिश्वत मांगे तो आप उसे मना मत करना. उससे सेटिंग कर लेना. हम दो-तीन दिन में आपको एक नंबर देंगे. उस पर फोन करके पकड़वा देना. हम सब रिश्वतखोरों को रंगे हाथ पकड़ना चाहते हैं.. आपका काम करने की गारंटी मैं लेता हूं.'
केजरीवाल ने मंच से ही रामलीला मैदान में मौजूद लोगों को रिश्वत न लेने-देने की कसम दिलाई. सबको शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा, 'मैं कसम खाता हूं कि अपनी जिंदगी में न कभी रिश्वत लूंगा और ना कभी रिश्वत दूंगा'. इसके बाद केजरीवाल बोले- 'मैं अच्छा नहीं गाता. लेकिन एक पार्टी का गीत है जो हमारा मकसद जाहिर करता है.'
अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान के मंच से एक गीत गाया और वहां मौजूद लोगों से भी इसे गाने को कहा. ये हैं उस गाने की पंक्तियां...
'इंसान का इंसान से हो भाईचारा
यही पैग़ाम हमारा, यही पैग़ाम हमारा
नए जगत में हुआ पुराना, ऊंच-नीच का किस्सा
सबको मिले मेहनत के मुताबिक़, अपना-अपना हिस्सा
सबके लिए सुख का बराबर हो बंटवारा
यही पैग़ाम हमारा, यही पैग़ाम हमारा
हरेक महल से कहो के, झोपड़ियों में दिये जलाए
छोटो और बड़ों में अब, कोई फ़र्क़ न रह जाए
इस धरती पर हो प्यार का, घर-घर उजियारा
यही पैग़ाम हमारा, यही पैग़ाम हमारा'.
इससे संबंधित अन्य खबर, वीडियो, फोटो:
पढ़ें: केजरीवाल के सीएम बनने का पल-पल का अपडेट
देखें: अरविंद केजरीवाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
पढ़ें: दिल्ली सरकार में किसको मिला कौन-सा मंत्रालय...
वीडियो: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पूरा भाषण...