दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को आम लोगों की तरह ट्रेन में सफर करता देख लोग हैरान रह गए. सीएम केजरीवाल किसानों से संवाद करने पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम केजरीवाल के ट्रेन में सफ़र को लेकर आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गयी है, जोकि काफी चर्चा में है.
सीएम केजरीवाल का यह आम आदमी की तरह ट्रेन में सफ़र करना, पंजाब में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं अपने दो दिवसीय दौरे पर पंजाब पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि 30 अप्रैल को किसानों के अकाउंट में एकमुश्त धनराशि भेज दी जाएगी.
CM अरविंद केजरीवाल को आम लोगों की तरह Train में सफर करता देख हैरान रह गए पंजाब के यह व्यक्ति।
— AAP (@AamAadmiParty) October 28, 2021
किसानों से संवाद करने आज Punjab जा रहे हैं श्री @ArvindKejriwal जी। pic.twitter.com/KZ6yZpV8iw
इससे पहले केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत बुजुर्गों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना को विस्तार देते हुए अब उसमें अयोध्या को भी शामिल कर लिया है. इस योजना के तहत बुजुर्गों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन करवाने में आने वाला पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के लिए इस तरह करें आवेदन
‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना का लाभ दिल्ली में रहने वाले सभी बुजुर्ग उठा सकते हैं. इसके लिए पात्र लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. यह आवेदन डिविजन कमिश्नर ऑफिस, क्षेत्रीय विधायक कार्यालय या तीर्थ यात्रा कमेटी के ऑफिस जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पात्र आवेदकों का ड्रॉ के जरिए चयन होता है और क्षेत्रीय विधायक यह सर्टिफिकेट देते हैं कि व्यक्ति दिल्ली का निवासी है.