scorecardresearch
 

PM मोदी के नाम CM केजरीवाल का वीडियो संदेश, कहा- दिल्ली पुलिस हमें दे दो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सियासत के सरताज ने प्रशासन के प्रधान से मुलाकात की. दोनों की बैठक का मुख्य मुद्दा मीनाक्षी मर्डर केस था, लेकिन केंद्र और राज्य के बीच दिल्ली पुलिस को लेकर मची खींचतान का असर यहां भी देखने को मिला. दिलचस्प यह कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से अपनी इस मुलाकात के बाद फौरन पीएम मोदी के नाम एक विडियो संदेश जारी किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सियासत के सरताज ने प्रशासन के प्रधान से मुलाकात की. दोनों की बैठक का मुख्य मुद्दा मीनाक्षी मर्डर केस था, लेकिन केंद्र और राज्य के बीच दिल्ली पुलिस को लेकर मची खींचतान का असर यहां भी देखने को मिला. दिलचस्प यह कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से अपनी इस मुलाकात के बाद फौरन पीएम मोदी के नाम एक विडियो संदेश जारी किया है.

Advertisement

सीएम ने इस विडियो में प्रधानमंत्री मोदी को हर दिन एक घंटे दिल्ली की कानून व्यवस्था के लिए देने या फिर दिल्ली पुलिस का कंट्रोल राज्य सरकार के हाथ में देने की सलाह दी गई है. केजरीवाल ने बस्सी से मुलाकात के बाद 'देश के प्रधानमंत्री से अपील' नाम से यह विडियो संदेश जारी किया. उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया.

इस विडियो संदेश में उन्होंने आनंद पर्वत इलाके में छेड़छाड़ के बाद मीनाक्षी की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. अपनी बेबसी जाहिर करते हुए केजरीवाल ने आगे कहा है, 'दिल्ली पुलिस पर दिल्ली सरकार का किसी तरह का कोई कंट्रोल नहीं है. कानूनन दिल्ली पुलिस सीधे आपके अंडर में आती है. आप उसके लिए बिल्कुल टाइम नहीं दे पा रहे हैं. आप पीएम हैं. आपको पूरे देश को संभालना है. दिल्ली पुलिस निरंकुश हो चुकी है, उस पर किसी का नियंत्रण नहीं है.'

Advertisement
Advertisement