दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार का काम पूरा हो गया है. सोमवार से इस फ्लाईओवर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और जाम से बड़ी राहत मिलेगी. आश्रम फ्लाईओवर पर दो महीने से ज्यादा समय से काम चल रहा था, जिसके कारण यहां ट्रैफिक को बंद किया गया था. ऐसे में नोएडा-दिल्ली रूट पर हर रोज 2-2 घंटे तक लोग जाम में फंसे रहते थे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को फ्लाईओवर विस्तार का उद्घाटन करेंगे. आश्रम फ्लाइओवर को डीएनडी फ्लाइओवर से जोड़ा गया है. यहां एक जनवरी से निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इस कार्य को पूरा करने के लिए 45 दिन यानी 15 फरवरी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन डेडलाइन खत्म होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों की टेंशन बढ़ गई थी. पहले इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन 28 फरवरी को होना था, लेकिन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.
'पेंडिंग कामों के कारण देरी हुई है'
अधिकारियों ने बताया था कि तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के कारण देरी हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बाद में कहा कि कुछ पेंडिंग कार्यों के कारण उद्घाटन में देरी हुई है. सीएम ने कहा था- सोमवार को इसका उद्घाटन होने की संभावना है. सिसोदिया (गिरफ्तारी) के कारण तारीख नहीं टली है. कुछ काम बाकी थे.
'इंजीनियरों ने चुनौती स्वीकारी और काम किया'
बता दें कि सिसोदिया के इस्तीफे के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का अतिरिक्त प्रभार कैलाश गहलोत को सौंपा गया है. सोमवार को वो फ्लाईओवर विस्तार के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे. पूर्व मंत्री सिसोदिया ने कहा था कि इतनी व्यस्त सड़क के बीच फ्लाईओवर बनाना बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और पूरा किया.
उन्होंने कहा था कि इस फ्लाईओवर के पूरा होने के बाद नोएडा और दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिण दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस समय डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है.
इन रूट्स पर सुगम होगा सफर
किलोकारी से सड़क पार करने के लिए अभी वाहनों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, लेकिन जल्द ही किलोकारी से रिंग रोड तक 150 मीटर की दूरी पर वाहन चालक यू-टर्न लेकर महारानी बाग या दक्षिणी दिल्ली पहुंचने के लिए सड़क पार कर सकेंगे. इसी तरह महारानी बाग से सराय काले खां, नोएडा, आईटीओ और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यहां पैदल चलने वालों के लिए एक सबवे भी बनाया जा रहा है.
प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद जून 2020 में फ्लाईओवर एक्सटेंशन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपये है जबकि रैंप समेत फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1,425 मीटर है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाइडलाइन जारी की...
आश्रम फ्लाईओवर 6 मार्च को शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए फिर से खुल रहा है. सिर्फ हल्के वाहनों को अनुमति है. दोनों कैरिजवे पर आश्रम फ्लाईओवर पर अभी भारी वाहनों, बसों, ट्रकों की अनुमति नहीं है. बारापुला फ्लाईओवर का उपयोग करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- सिर्फ डीएनडी से आने वाले और गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए और सफदरजंग की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को बारापुला फ्लाईओवर के बजाय आश्रम फ्लाईओवर लेने की सलाह दी गई है.
- गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, सातो, एम्स, आईएनए, सफदरजंग और धौला कुआं की तरफ से आने वाले और सराय काले खां, गाजियाबाद, डीएनडी, नोएडा और ट्रांस- यमुना क्षेत्रों की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को ही बारापुला फ्लाईओवर की जगह आश्रम फ्लाईओवर लेने की सलाह दी जाती है. - भारी वाहनों (बसों, ट्रकों आदि) को अभी भी आश्रम फ्लाईओवर के दोनों कैरिजवे पर अगली सूचना तक अनुमति नहीं है.
- सराय काले खां से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आश्रम फ्लाईओवर का उपयोग न करें. वे हमेशा की तरह अपनी यात्रा का प्लान बना सकते हैं. उन्हें असुविधा से बचने के लिए क्षेत्र में तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है.
(इनपुट: आशुतोष कुमार)