दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल अपनी पार्टी के विधायकों को रिश्वत नहीं लेने की चेतावनी देंगे. साथ ही उन्हें मूल्य आधारित राजनीति की आवश्यकता का पाठ भी पढ़ाएंगे.
केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'सभी विधायकों से उनके परिवारों के साथ रविवार शाम को मुलाकात करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों को यह याद दिलाने की कोशिश करूंगा कि हम राजनीति में क्यों आए हैं? साथ ही उन्हें चेताया जाएगा कि आसिम खान एपिसोड फिर से न हो.
Meeting all MLAs, with families, tomo eve. To remind them why we came in politics. To warn them that Asim Khan episode shud not happen again
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2015
केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के खाद्य मंत्री असीम अहमद खान को एक बिल्डर से छह लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त कर दिया था. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के 67 और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तीन विधायक हैं.आसिम खान दूसरे नेता हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी से अपमानित करके बाहर निकाला गया है. इससे पहले जून में कानून मंत्री जितेंद्र तोमर पर इस्तीफा देने का दबाव डाला गया था. जितेंद्र को पुलिस ने फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार किया था. इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया कि रविवार को होने वाली बैठक में जितेंद्र तोमर और आसिम खान शामिल होंगे या नहीं?
-इनपुट IANS