scorecardresearch
 

AAP के विधायकों और उनके बीवी-बच्चों को आज ईमानदारी का पाठ पढ़ाएंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल अपनी पार्टी के विधायकों को रिश्वत नहीं लेने की चेतावनी देंगे. साथ ही उन्हें मूल्य आधारित राजनीति की आवश्यकता का पाठ भी पढ़ाएंगे.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल अपनी पार्टी के विधायकों को रिश्वत नहीं लेने की चेतावनी देंगे. साथ ही उन्हें मूल्य आधारित राजनीति की आवश्यकता का पाठ भी पढ़ाएंगे.

Advertisement

केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'सभी विधायकों से उनके परिवारों के साथ रविवार शाम को मुलाकात करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों को यह याद दिलाने की कोशिश करूंगा कि हम राजनीति में क्यों आए हैं? साथ ही उन्हें चेताया जाएगा कि आसिम खान एपिसोड फिर से न हो.

 

केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के खाद्य मंत्री असीम अहमद खान को एक बिल्डर से छह लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त कर दिया था. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के 67 और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तीन विधायक हैं.

आसिम खान दूसरे नेता हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी से अपमानित करके बाहर निकाला गया है. इससे पहले जून में कानून मंत्री जितेंद्र तोमर पर इस्तीफा देने का दबाव डाला गया था. जितेंद्र को पुलिस ने फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार किया था. इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया कि रविवार को होने वाली बैठक में जितेंद्र तोमर और आसिम खान शामिल होंगे या नहीं?

Advertisement

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement