दिल्ली महिला आयोग (DCW) के अध्यक्ष पद पर स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को दो टूक शब्दों में एक चिट्ठी लिखी है.
PM के इशारे पर काम करने का आरोप
इस चिट्ठी में केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, 'मुझे पता नहीं कि क्यों एलजी इस भाषा में क्यों बात कर रहे हैं. यह साफ है कि वो अपनी बात नहीं कह रहे. प्रधानमंत्री एसीबी की तरह DCW को भी बंद कराने की कोशिश कर रहे हैं.
हाथ जोड़कर विनती की
केजरीवाल ने चिट्ठी में यह भी लिखा, 'प्रधानमंत्री जी जीते, हम सब हार गए. अब आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि महिला आयोग की फाइल पर साइन करके महिला आयोग को चालू करा दीजिए. मैं फाइल आपके पास भेज रहा हूं.'
मालीवाल की नेम प्लेट हटी
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि उनके अपने दफ्तर पर ताला लगा दिया गया था लेकिन कुछ घंटों के बाद वह खुला पाया गया, हालांकि उनकी नेम प्लेट हटा दी गई. मालीवाल की दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गयी नियुक्ति को उपराज्यपाल नजीब जंग ने निरस्त कर दिया है.