आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्रम फ्लाईओवर का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और दिल्ली की सड़कों को खूबसूरत बनाने के लिए सरकार की योजना की भी चर्चा की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार का जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर है. दिल्ली की सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी और उसे खूबसूरत बनाया जाएगा. उन्होंने रिकॉर्ड समय में फ्लाईओवर का काम पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी को बधाई दी और कहा कि अभी कुछ काम बाकी रह गया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फ्लाईओवर के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन वायर हटाए जाने हैं.
उन्होंने कहा कि वायर हटाए जाने के बाद भारी वाहनों के लिए भी फ्लाईओवर को खोल दिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि हमारी सरकार से पहले तक दिल्ली में 74 फ्लाईओवर बने थे. हमारी सरकार ने 27 फ्लाईओवर बनवाए. उन्होंने ये भी कहा कि आगे दिल्ली में 15 बड़े फ्लाईओवर बनाने की योजना है जिसमें डबलिंग और एक्सटेंशन भी शामिल है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर छापेमारी को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह गलत है. जिस तरह से यह ट्रेंड बनता जा रहा है कि जहां विपक्ष की सरकारें हैं, वहां काम नहीं करने दिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनतंत्र तो तभी आगे चलेगा जब सभी मिलकर काम करेंगे, जिसकी जहां सरकार है उसे वहां काम करने दिया जाना चाहिए.
लोकार्पण से पहले लगा भीषण जाम
आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. आश्रम डीएनडी फ्लाईओवर के लोकार्पण से पहले सुबह से भी लंबा जाम रहा और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. आश्रम फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से ही मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर पर यातायात को नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी से बंद कर दिया गया था. इससे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा था लेकिन अब इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी.
शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा यातायात
जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे से इस फ्लाईओवर को आम जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा जिसके बाद जाम से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. राहगीरों का कहना है कि आश्रम फ्लाईओवर पर यातायात शुरू हो रहा है, ये बहुत ही अच्छी खबर है. लोगों का ये भी कहना था कि हम लोगों को हर रोज भीषण जाम से जूझना पड़ रहा था. फ्लाईओवर से यातायात शुरू हो जाने पर हमें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.
1 जनवरी से यातायात के लिए था बंद
वहीं, आम आदमी पार्टी आश्रम डीएनडी फ्लाईओवर के लोकार्पण को लेकर एक्टिव नजर आई. दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी ने फ्लाईओवर के आसपास लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए थे. बता दें कि इस फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को नए साल के पहले दिन से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था.
आश्रम फ्लाईओवर बंद हो जाने की वजह से रिंग रोड और मथुरा रोड पर भीषण जाम नजर आ रहा था. जिसके बाद फ्लाईओवर के बंद होने का असर लगातार रिंग रोड पर और मथुरा रोड पर जाम के रूप में देखा जा रहा हैं इसके अलावे नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी इसका असर दिख रहा था और जाम लग रहा था.