scorecardresearch
 

'केंद्र सरकार में अनपढ़ों की जमात बैठी है...', बजट रोकने के मुद्दे पर भड़के CM केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, आज दिल्ली विधानसभा के भीतर बजट पेश नहीं हो पाया. बाबा साहेब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे थे तब उन्होंने सोचा नहीं होगा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को रोक सकती है. ये देश के संविधान पर हमला किया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली विधानसभा में भड़के सीएम केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा में भड़के सीएम केजरीवाल

दिल्ली के बजट को रोके जाने पर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. बजट विवाद पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज दिल्ली विधानसभा के भीतर बजट पेश नहीं हो पाया. बाबा साहेब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे थे तब उन्होंने सोचा नहीं होगा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को रोक सकती है. ये देश के संविधान पर हमला किया गया है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, नियम के मुताबिक LG सिर्फ ठप्पा लगाएंगे, वो आपत्ति या ऑब्जरवेशन नहीं दे सकते. एलजी फाइल पर कुछ लिखते हैं तो वह संविधान के खिलाफ है.

अपने अंहकार में केंद्र सरकार ने रोका बजट  

सीएम केजरीवाल ने कहा, कि बजट को रोकना सिर्फ केंद्र सरकार और एलजी का अहंकार था. इसके अलावा बजट को रोकने का कोई और उद्देश्य नहीं था. सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे बस इतना चाहते थे कि हम आकर उनके सामने झुकें. तो हम तो जनता के भले के लिए झुकने को तैयार हैं. 

'इतना बखेड़ा करने की क्या जरूरत थी?'

केंद्र द्वारा बजट के रोके जाने और फिर बाद में पास किए जाने पर सीएम केजरीवाल ने कहा, देर आए दुरुस्त आए. केजरीवाल बोले- केंद्र सरकार ने हमारा बजट पास कर दिया है. पहले ही पास कर देते, इतना बखेड़ा करने की क्या जरूरत थी?

Advertisement

'अनपढ़ों की जमात बैठी है'

इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पढ़े-लिखे लोगों को बैठाओ, जो बजट पढ़ने की क्षमता तो रखता हो. भाजपा के पास अनपढ़ नेताओं का जमावड़ा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इनके पास अनपढ़ों की जमात है जिन्हें ढंग से बजट पढ़ना तक नहीं आता. 

'हम छोटे लोग हैं'

इसके बाद सीएम केजरीवाल ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि हम छोटे लोग हैं, हमें राजनीति करने नहीं आती है. जिस घर में लड़ाई होती है, वह घर बर्बाद हो जाते हैं. जिस राज्य में लड़ाई होती है, वह राज्य बर्बाद हो जाते हैं. सब मिलजुल कर काम करेंगे तो तरक्की होगी.

इसलिए समय से पास नहीं हुआ बजट

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम यहां लड़ने नहीं आए हैं. अधिकारियों की गर्दन केंद्र सरकार और एलजी के हाथ में है. ऊपर से आदेश आया कि 3 दिन तक फाइल लेकर बैठे रहो. फाइल बार-बार मंत्री को फोन करने के बाद मिली. मैंने मंत्री से कहा कि हमें लड़ना नहीं है. इन्होंने सिर्फ समय बर्बाद किया है. जो बजट हमने भेजा था इन्होंने वही एप्रूव करके वापस भेज दिया. लेकिन बस समय खराब किया. इन्होंने पहले बजट इसलिए पास नहीं किया क्योंकि इनमें अहंकार था.

Advertisement

कल पेश होगा बजट

सीएम केजरीवाल के भाषण के बाद सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. अब कल सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा में दिल्ली सरकार का 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement